भिंड में दूषित पानी पीकर 80 से ज्यादा लोग पड़े बीमार, दो दिनों में दो की मौत
Bhind News: भिंड के फूप कस्बे में दूषित पानी पीने वालों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई. पिछले दो दिनों में मरीजों की संख्या बढ़कर 84 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों के लिए शिविर लगाया है.
MP News: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में दूषित पानी का कहर देखने को मिला. फूप कस्बे में पिछले दो दिनों के दौरान कथित तौर पर दूषित पानी पीकर कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी. 80 से ज्यादा लोगों के बीमार पड़ने की भी खबर है.
बुधवार को अधिकारी ने बताया कि उल्टी और दस्त से पीड़ित रोगियों की संख्या 84 हो गयी है. उन्होंने कहा कि सोमवार की सुबह नगर निगम के तीन वार्डों से जल जनित संक्रमण की सूचना मिली थी. जल जनित संक्रमण की वजह से लोगों को उल्टी और दस्त की शिकायत हुई. पीड़ित रोगियों की संख्या बढ़कर 84 हो गयी है.
प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डीके शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि स्वास्थ्य शिविर लगाया है. रोगियों की संख्या में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. स्वास्थ्य शिविर में बीमार पड़े लोगों का इलाज किया जा रहा है.
मौके पर डॉक्टरों की टीम मरीजों की लगातार निगरानी भी कर रही है. उन्होंने कहा, 'बीमारी का संभावित कारण पानी का दूषित होना हो सकता है. स्वास्थ्य महकमे की टीम ने पानी का नमूना जांच के लिए लैब भेज दिया है.
दूषित पानी पीकर दो लोगों की मौत, 80 से ज्यादा बीमार
लैब से जांच रिपोर्ट का इंतजार है.’’ शर्मा ने कहा कि कुछ गंभीर रूप से बीमार मरीजों को ग्वालियर भेजा गया है, जबकि अन्य को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
उन्होंने कहा कि कई लोग स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने के बाद घर लौट आए हैं. शर्मा ने कहा, 'उल्टी और दस्त के कारण दो बुजुर्गों की मौत हो गई है. ’’
सीएमएचओ ने स्पष्ट किया कि दो दिन पहले एक लड़की की मौत पानी के दूषित होने से संबंधित नहीं थी. उसकी मौत का कारण बुखार था.