Bhojshala Complex ASI Survey: धार स्थित भोजशाला में दिल्ली और भोपाल एएसआई की टीम के सर्वे का आज यानी मंगलवार (2 अप्रैल) 12वां दिन है. इस मौके पर एएसआई की टीम सुबह 7.45 बजे मौके पर पहुंची. एएसआई टीम की सर्वे में सहायता करने के लिए 34 मजदूर भी भोजशाला के अंदर दाखिल हुए. 


मंगलवार होने की वजह से हिंदू समाज नियमानुसार भोजशाला में पूजा करेगा. इस मौके पर हनुमान चालीसा का पाठ होगा. हिन्दू महासभा के कुलदीप तिवारी सत्याग्रह इसमें भाग लेने के लिए आ रहे हैं. पूजा के लिए भोजशाला में हिंदू समुदाय के लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसमें शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश हिंदू महासभा के अध्यक्ष शिवकुमार भार्गव भोजशाल पहुंचे.


बता दें, मध्य प्रदेश की इंदौर हाईकोर्ट की बेंच ने हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करेत हुए एएसआई को भोजशाला का साइंटिफिक सर्वे करने का आदेश दिया था. एएसआई टीम ने कल सोमवार को 11वें दिन भी परिसर का सर्वे किया था. टीम ने परिसर में नए स्थान पर खुदाई का काम शुरू किया. भोजशाला परिसर में यह चौथी जगह है, जहां से एएसआई की टीम मिट्टी हटा रही है.


सुप्रीम कोर्ट ने सर्वे पर रोक लगाने से किया इंकार
बीते दिनों ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए मौलाना कमालुद्दीन वेलफेयर सोसाइटी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल किया था. जिसमें मुस्लिम पक्ष की तरफ से भोजशाला परिसर के सर्वे आदेश को रद्द करने की मांग की गई थी. 


हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने कल इस अर्जी को खारिज करते हुए सर्वे पर रोक लगाने से इंकार दिया.इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम आदेश देते हुए कहा कि भोजशाला में इस तरह की कोई फिजिकल खुदाई नहीं होनी चाहिए, जिससे धार्मिक ढांचे में बदलाव आए.


क्या है विवाद?
दरअसल, भोजशाल को हिंदू और मुस्लिम समाज में विवाद चल रहा है. हिंदू समाज का दावा है कि भोजशाला सरस्वती देवी का मंदिर है. दूसरी तरफ मुस्लिम समुदाय इसे कमाल मौला मस्जिद होने का दावा कर रहा है.


दोनों पक्षों के विवाद को देखते हुए यहां पर साल 2003 में हिंदू पक्ष को भोजशाला में हर मंगलवार को सुबह से शाम प्रार्थना करने की इजाजत दी गई. इसी तरह मुस्लिम पक्ष को हर शुक्रवार यहां पर नमाज पढ़ने की इजाजत दी गई. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के बाद शुरू हुए सर्वे का काम 29 अप्रैल तक पूरा होना है. 


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: 'BJP तो चाहती है कि वो...', राजगढ़ में दिग्विजय सिंह की चुनावी पदयात्रा पर कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह का तंज