Bhopal News: भारतीय दूरसंचार व्यवस्था के इतिहास को करीब से जानना चाहते हैं? भोपाल में यहां जरूर जाएं
टेलीग्राफ के जमाने से लेकर टेलीफोन तक और टेलीफोन से लेकर मोबाइल और अब स्मार्टफोन तक का सफर इतना आसान नहीं रहा है. तकनीकी इतिहास के सफर को आप समझना चाहते हैं तो आपको भोपाल आना होगा.
![Bhopal News: भारतीय दूरसंचार व्यवस्था के इतिहास को करीब से जानना चाहते हैं? भोपाल में यहां जरूर जाएं Bhopal 150 year old Telecommunication equipments exhibit in National Telecommunication Museum ANN Bhopal News: भारतीय दूरसंचार व्यवस्था के इतिहास को करीब से जानना चाहते हैं? भोपाल में यहां जरूर जाएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/14/97a37901ee44d819e32b7e42f6cd6941_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
National Telecommunication Museum in Bhopal: राजधानी भोपाल में देश का एकमात्र राष्ट्रीय दूरसंचार संग्रहालय स्थित है. संग्रहालय में वर्षों पुरानी भारतीय दूरसंचार व्यवस्था देखने को मिलती है. दूरसंचार व्यवस्था का नाम आते ही आज हमारे जेहन में केवल और केवल मोबाइल टेक्नोलॉजी आती है. लेकिन तकनीकी इतिहास पर नजर डालें तो हमारे हाथ में स्मार्टफोन आने तक दूरसंचार की व्यवस्था ने कई पड़ाव तय किए हैं.
भोपाल में देश का एकमात्र राष्ट्रीय दूरसंचार संग्रहालय
टेलीग्राफ के जमाने से लेकर टेलीफोन तक और टेलीफोन से लेकर मोबाइल और अब स्मार्टफोन तक का सफर इतना आसान नहीं रहा है. तकनीकी इतिहास के सफर को आप समझना चाहते हैं और अपने परिवार के साथ साझा करना चाहते हैं तो आपको भोपाल आना होगा. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के अरेरा हिल्स में देश का एकमात्र राष्ट्रीय दूरसंचार संग्रहालय स्थित है. संग्रहालय में वर्षों पुराने दूरसंचार के संसाधन और व्यवस्था का डिजाइन आज भी संरक्षित कर रखा गया है.
MP News: मध्य प्रदेश में कल से 20 जून तक आ सकता है मानसून, प्री मानसून बारिश से इतना हुआ तापमान
150 साल से भी पुराने दूरसंचार के उपकरण मिलेंगे
राष्ट्रीय दूरसंचार संग्रहालय भारत का एकमात्र टेलीफोन संग्रहालय के नाम से जाने जाने वाला म्यूजियम है. 150 साल से भी पुराने दूरसंचार के उपकरण संग्रहालय में रखे हुए हैं. म्यूजियम आने पर आपको विभिन्न प्रकार के टेलीफोन के मॉडल दिखाई देने को मिलेंगे. म्यूजियम के अलग-अलग तल पर अलग-अलग प्रकार की ज्ञानवर्धक व्यवस्थाएं दर्शकों के लिए दीर्घा में रखी गई हैं. भारतवर्ष में डाक विभाग से लेकर मोबाइल टेक्नोलॉजी तक के समय में दूरसंचार के तहत आनेवाले परिवर्तन की झलक आपको संग्रहालय में स्पष्ट तौर पर देखने को मिल सकती है.
Jabalpur News: जबलपुर में 14 से 29 जून तक रहेगा पानी का संकट, नगर निगम शुरू कर रहा है यह काम
सन 1835 के दशक में इस्तेमाल होने वाली टेलीग्राफ मशीन से लेकर अंग्रेजों के जमाने में इस्तेमाल होने वाला टेलीफोन भी म्यूजियम की शान बढ़ा रहे हैं. भारतीय दूरसंचार व्यवस्था का इतिहास बड़ा ही पुराना है. वैसे तो भारतीय दूरसंचार व्यवस्था ने ऐतिहासिक काल से ही कई आयाम स्थापित किए हैं. उसी की गाथा को स्पष्ट करता हमारा विशेष संग्रहालय भोपाल की शान बढ़ा रहा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)