Madhya Pradesh News: कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के चार इमली क्षेत्र में मौजूद बंगले पर चोरी करने वाले आरोपियों को हबीबगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं, जबकि एक अभी फरार है. पूछताछ के दौरान, दोनों आरोपियों ने करीब एक दर्जन चोरी की वारदातों को कबूला है.
आरोपियों से चोरी किए गए 15 हजार रुपये में से 10 हजार रुपये नगद बरामद किए गए हैं और दो लाख रुपये का माल भी जब्त किया गया है. पुलिस के अनुसार रविशंकर नगर निवासी आशीष बुंदेला ने एक शिकायत आवेदन देकर बताया था कि वो चार इमली में मौजूद बंगले के स्टॉफ हैं. ये बंगला विधायक जयवर्धन सिंह का है. वो यहां पर कभी-कभी आते हैं. बाकी समय यहां मौजूद स्टाफ ही देख-रेख करते हैं.
12 अगस्त की रात को हुई चोरी
12 अगस्त की रात आशीष बुंदेला सहित अन्य स्टॉफ बंगले में ताला लगाकर अपने घर चले गए थे. अगले दिन सुबह जब आशीष पहुंचे तो बंगले के एक कमरे का ताला टूटा हुआ मिला. कमरे से ब्रीफकेस भी गायब था. इसमें नकद 15 हजार रुपये रखे थे. बुंदेला की शिकायत पर हबीबगंज थाना पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज किया था.
पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज
शिकायत के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आई और सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. फुटेज के आधार पर पुलिस ने संदेही अंकित गुजरे का हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में उसने अपने दो साथियों दीपक मंडल और विजय डिंडोरिया के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया. पुलिस ने आरोपी अंकित गुजरे निवासी बालाजी नगर नीलबड़ की निशानदेही पर उसके एक अन्य साथी दीपक मंडल निवासी विश्वकर्मा नगर हबीबगंज को हिरासत में लिया. पुलिस ने आरोपियों से लैपटॉप, जेवरात, विधायक जयवर्धन सिंह के बंगले से चोरी किए गए 10 हजार रुपये भी जब्त किए हैं.
अन्य वारदातें भी कबूली
पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, जिस पर आरोपियों ने अन्य चोरी की वारदातों को करना भी कबूल किया. बदमाशों ने 10-11 अगस्त की रात अमृत कुमार बेगवानी निवासी ई-2 अरेरा कॉलोनी के घर में चोरी की थी. यहां से लैपटॉप सहित जेवरात ले गए थे. इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी चोरी की वारदातें की हैं. अब इस मामले में पुलिस को एक अन्य आरोपी विजय डिंडोरिया निवासी वास्तु विहार कॉलोनी रातीबड़ की तलाश है.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में फिर बदला मौसम, भारी बरसात पर लगा ब्रेक, IMD ने दिया अब ये अपडेट