Bhopal Rape Case: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रेडक्लिफ समूह स्कूल में साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ हुई रेप की घटना के बाद हिन्दू संगठन और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने प्रदर्शन किया. संगठन के सदस्य स्कूल के बाहर नारेबाजी कर रहे हैं साथ ही स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग कर रहे हैं. संगठन के सदस्य नारेबाजी करते हुए स्कूल के गेट पर चढ़ गए.



बता दें भोपाल के रेडक्लिफ स्कूल में पढ़ने वाली साढ़े तीन साल की छात्रा के साथ स्कूल के ही शिक्षक कासिम रेहान ने रेप की घटना को अंजाम दिया. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इधर घटना के बाद से हिन्दू संगठनों में जबरदस्त आक्रोश है. आज हिन्दू संगठन और अखिल भारतीय छात्र संगठन के सदस्यों द्वारा स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया जा रहा है. संगठन के सदस्य स्कूल के बाहर नारेबाजी करते हुए स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग कर रहे हैं.

स्कूल में 150 बच्चे, सुरक्षा की जवाबदारी नहीं
संगठन सदस्यों का कहना है कि स्कूल में 150 से अधिक बच्चे हैं. ऐसे में अन्य बच्चों के साथ ही ऐसी कोई अनहोनी न हो जाए इसलिए स्कूल की मान्यता रद्द की जाए. 

13 सितंबर को घटित हुई घटना
आरोपी ने 13 सितंबर को मासूम बच्ची के साथ वारदात को अंजाम दिया. बच्ची जब अपनी क्लास से महज 15 फीट की दूरी पर बने वॉशरूम गई तो आरोपी ने मौका पाकर बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना के 5 दिन बाद मासूम की मां ने जब उसके प्राइवेट पार्ट पर जख्म देखे तब इस मामले का खुलासा हुआ और मां ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई.

साइबर सेल के सामने है स्कूल
रेडक्लिफ समूह स्कूल राज्य साइबर सेल के सामने स्थित है. बावजूद आरोपी को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं रहा और वारदात को अंजाम दे दिया. इधर एफआईआर के बाद पुलिस अलर्ट हुई और आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस स्कूल के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाल रही है.


ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आज उज्जैन दौरा, सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच इन कार्यक्रमों में लेंगी हिस्सा