MP Corona News: मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों कोरोना के 594 नए मामले सामने आये हैं. इन संक्रमण की पुष्टि के बाद पूरे प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1544 पर पहुंच गयी है. इंदौर फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ. बीते 24 घंटों के दौरान पूरे 319 नए मामले सामने आए, जबकि भोपाल में 92 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. हालिया मिले संक्रमित मरीजों के बाद प्रदेश में सक्रियता दर बढ़ कर 0.13 फ़ीसदी हो गयी हैं. 


 






कल भी इंदौर में सबसे अधिक संक्रमण की हुई थी पुष्टि
वही कल भी मध्यप्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 308 केस मिले थे. कल भी पूरे प्रदेश के सभी शहरों में से सबसे अधिक संक्रमित मामले इंदौर में पाए गए थे, जहां कोरोना के 137 केस दर्ज किये गए थे. ख़बरों के मुताबिक इंदौर में मिले केस में आधे ओमिक्रॉन और आधे डेल्टा वैरिएंट के हैं. घातक डेल्टा वैरिएंट ही प्रदेश में दूसरी लहर लाया था. हजारों लोग मारे गए थे. 


प्रदेश की यह बड़ी हस्तियां भी हुयीं कोरोना पॉजिटिव
मध्य प्रदेश में आम लोगों के साथ डॉक्टर, प्रशासनिक अधिकारी, मंत्री और कई बड़ी हस्तियों के लगत कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. बीते दिनों सिंधिया के PA भी पॉजिटिव पाए गए थे.  इनमें एक SDM अक्षय मरकाम भी शामिल हैं. दतिया कलेक्टर संजय कुमार, उनकी पत्नी और परिवार के दो अन्य सदस्य भी पॉजिटिव हो गए थे. जबकि भोपाल के एक IAS अफसर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पायी गयी थी, हालांकि उनमें कोरोना के हल्के लक्षण थे. जहां उनके संक्रमण की पुष्टि के बाद होम आइसोलेट कर दिया गया था. 


अब इन नए कोरोना के संक्रमितों में प्रदेश के एक ACS अधिकारी के भी कोरोना से संक्रमण की पुष्टि हुई. ACS पशुपालन जेएन कंसोटिया की रिपोर्ट मंगलवार को गांधी मेडिकल कॉलेज से कोविड पॉजिटिव आई है. जिन्होंने CM की मीटिंग में प्रेजेंटेशन दिया था. ख़बरों के मुताबिक सैंपल देने के करीब तीन घंटे बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक में कंसोटिया शामिल हुए थे. जहां उन्होंने प्रेजेंटेशन दिया था. 


वहीं वर्तमान में प्रदेश में  राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के भी कोरोना से पाजिटिव होने की खबर आई है. फ़िलहाल उन्हें घर में ही आईसोलेट किया गया. वह दूसरी बार कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं. उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया है. वह पिछले कई दिनों से कई पब्लिक कार्यक्रमों में शामिल हुए थे. बाद में हुए जांच एसीएस पशुपालन जेएन कंसोटिया की पत्नी और उनकी बेटी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. 


नए संक्रमितों में 10 से लेकर 72 साल तक के लोग शामिल
हालिया मिले कोरोना संक्रमण मरीजों से, कई युवाओं को भी अपने चपेट में लेने की पुष्टि हुई है. सरकार के जरिये जारी कोविड पॉजिटिव पेशेंट लाइन लिस्ट रिपोर्ट के मुताबिक 10 से 18 साल तक उम्र के 23 लोगों के भी कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वहीं नए आये मामलों में नए संक्रमितों में 10 से लेकर 72 साल तक के लोग शामिल हैं. सरकार के जरिये जारी किये गये लाइन लिस्ट के मुताबिक मंगलवार को मिले नए संक्रमितों में 88 पुरुष और 38 महिलाएं हैं. 6 परिवारों में भी संक्रमण पहुंचा है. इनमें एक परिवार ऐसा है, जिसके 3 सदस्य पॉजिटिव हैं. वहीं, 5 परिवारों के 2-2 सदस्य संक्रमित हुए हैं यानी परिवार के सदस्यों में एक-दूसरे से संक्रमण फैल गया. कोरोना कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के मुताबिक 29 दिसंबर को भोपाल में मिले संक्रमितों की संख्या 7 से 1800 फीसदी ज्यादा है. इसके चलते एमपी में अब इंदौर कोरोना का एपिक सेंटर और भोपाल हॉटस्पॉट बन गया है.


यह भी पढ़ें: 


Madhya Pradesh: लक्ष्य से ज्यादा हुआ किशोरों का वैक्सीनेशन, सीएम शिवराज ने जताई खुशी


Bhopal: कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने पर होगी कार्रवाई, अस्पताल और ऑक्सीजन को लेकर ये है तैयारी