भोपाल: गर्लफ्रेंड के नखरे और खर्चे उठाने के लिए युवा क्या-क्या नहीं करते, कई तो अपराध करने से भी गुरेज नहीं करते हैं. ऐसे ही एक मामला मध्य प्रदेश के भोपाल (Bhopal) में सामने आया है. यहां एक सिविल इंजीनियर (Civil Engineer) गर्लफ्रेंड के खर्चे उठाने के लिए चोर बन गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने यूट्यूब से एटीएम तोड़ना सीखा और फिर इस शातिर ने डेढ़ महीने के भीतर ही नकबजनी की 3 वारदात को अंजाम दे डाला. पुलिस ने आरोपी को उस समय दबोचा जब वह चोरी की कार को बेचने के लिए घूम रहा था.


चोरी की बेलेनो गाड़ी बेचने के लिए घूम रहा था आरोपी


भोपाल के कोलार रोड थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से आरोपी के बारे में सूचना मिली थी जिसके बाद जाल बिछाकर पुलिस ने जेके रोड से ग्राम सेमरी बाजाफ, रातीबड़ निवासी प्रदीप सूर्यवंशी को हिरासत में ले लिया. जिस समय उसे गिरफ्तार किया गया उस वक्त वह एक बेलेना गाड़ी बेचने की फिराक में था. वहीं पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि 20 दिन पहले शिरडीपुरम कोलार रोड के एक मकान का ताला तोड़कर वह अंदर घुस गया था और वहां से उसने कार की चाबी चुरा ली थी और फिर कार लेकर फरार हो गया था.


MP News: कांग्रेस ने आगामी हिंदू त्योहारों को सार्वजनिक रूप से मनाने का किया ऐलान, बीजेपी ने बताया पाखंड


आरोपी ने दो बार बैंक एटीएम तोड़ने की कोशिश की थी


आरोपी ने पुलिस को आगे बताया कि उसने 19-20 फरवरी की रात मंदाकिनी, कोलार रोड पर यूको बैंक का ताला तोड़कर अंदर घुस गया था. हालांकि लॉकर नहीं खुला जिसके बाद वह बैंक की सील चुराकर भाग गया था. उसने बताया कि 23 फरवरी की रात भी उसने जवाहर चौक पर पीएनबी के एटीएम को तोड़कर चोरी करने की कोशिश की थी लेकिन उसे सफलता नहीं मिली.


आरोपी सिविल इंजीनियर है


वहीं पुलिस ने बताया की आरोपी प्रदीप सिविल इंजीनियर है. पुलिस पूछताछ के दौरान उसने बताया कि कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन में वह बेरोजगार हो गया था. उसने बताया कि गर्लफ्रेंड के खर्चे उठाने के लिए उसने चोरी करने का प्लान बनाया. इसके लिए उसने यू ट्यूब से एटीएम तोड़ने के पैंतरे सीथे. उसने बताया कि वह शिरडीपुरम में किराए के मकान में रह रहा था और उसके पिता रातीबड़ में प्रॉपर्टी डिलिंग का काम करते हैं. वहीं उसके चाचा बीजेपी के जिला कार्यकारिणी में पदाधिकारी हैं.


ये भी पढ़ें


Madhya Pradesh: कमलनाथ के नेतृत्व में 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, बैठक में हुआ फैसला