Aalmi Tablighi Ijtema: राजधानी भोपाल के ईंटखेड़ी में लगे चार दिवसीय इज्तिमा का समापन हो गया. आखिर दिन सोमवार (2 दिसंबर) को लाखों की तादाद में लोग अपने राज्य व घर के लिए निकले. इससे सड़कों पर लोग ही लोग नजर आ रहे थे. खास बात यह है कि सड़कों पर लाखों लोगों के होने के बाद भी जाम के हालात नहीं बने तो साथ ही एंबुलेंस को देखते ही लोगों ने रास्ता दिया.
यह सब हो सका है इज्तिमा में ट्रैफिक व्यवस्था संभालने वाले 25 हजार वॉलंटियर्स की वजह से. ट्रैफिक की शानदार व्यवस्था देख लोग इन वॉलंटियर्स की तारीफ कर रहे हैं. बता दें आज भी लोगों के जाने का सिलसिला जारी है.
लाखों की भीड़, फिर भी जाम नहीं
मालूम हो कि भोपाल स्टेशन के छह नंबर प्लेटफार्म की ओर वाले तिराहे पर हर दिन जाम के हालात निर्मित होते हैं, लेकिन इज्तिमा के आखिरी दिन लाखों की तादाद में लोग होने के बावजूद भी जाम के हालात नहीं बन सके. यहां करीब 40 वॉलंटियर्स तैनात रहे. विदेशी जमातों को सबसे पहले दोपहर डेढ़ बजे इज्तिमा स्थल के 4 नंबर गेट से रवाना किया, इनके लिए बसें लगाई गईं थी जो एयरपोर्ट और भोपाल रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुई.
आज भी लोगों के जाने का सिलसिला जारी
सोमवार (2 दिसंबर) को इज्तिमा का आखिर दिन था, लेकिन कई लोग भोपाल स्थित अपने रिश्तेदारों के यहां रुक गए थे. ऐसे में आज सुबह से भी लोगों के जाने का सिलसिला बना हुआ है. टै्रफिक जाम न हो इसके लिए वॉलंटियर्स व्यवस्था संभाल रहे हैं. भोपाल के रेलवे स्टेशन-बस स्टैंड पर लोग ही लोग नजर आ रहे हैं.
यह रही व्यवस्था
इज्तिमा स्थल पर गेट 1,2 और 3 नंबर से पैदल आए लोगों को रवाना किया गया. इससे गेट नंबर 4 और उसके पास भारी वाहन, छोटे वाहन और पैदल चलने वालों का आमना सामना ही नहीं हुआ, जिससे बिल्कुल भी ट्रैफिक जाम के हालात नहीं बन सके.
लाखों की भीड़, फिर भी जाम नहीं
मालूम हो कि भोपाल स्टेशन के छह नंबर प्लेटफार्म की ओर वाले तिराहे पर हर दिन जाम के हालात निर्मित होते हैं, लेकिन इज्तिमा के आखिरी दिन लाखों की तादाद में लोग होने के बावजूद भी जाम के हालात नहीं बन सके. यहां करीब 40 वॉलंटियर्स तैनात रहे. विदेशी जमातों को सबसे पहले दोपहर डेढ़ बजे इज्तिमा स्थल के 4 नंबर गेट से रवाना किया, इनके लिए बसें लगाई गई थी जो एयरपोर्ट और भोपाल रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुई.
आज भी लोगों के जाने का सिलसिला जारी
सोमवार को इज्तिमा का आखिरी दिन था, लेकिन कई लोग भोपाल स्थित अपने रिश्तेदारों के यहां रुक गए थे. ऐसे में आज सुबह से भी लोगों के जाने का सिलसिला बना हुआ है. ट्रैफिक जाम न हो इसके लिए वॉलंटियर्स व्यवस्था संभाल रहे हैं. भोपाल के रेलवे स्टेशन-बस स्टैंड पर लोग ही लोग नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: छिंदवाड़ा में बस पलटने से हादसा, अयोध्या से दर्शन कर लौट रहे 15 श्रद्धालु घायल