Bhopal News: भोपाल के ईटखेड़ी में लगेगा आलमी तब्लीगी इज्तिमा, 18 नवंबर से होगी शुरुआत
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो साल बाद आलमी तब्लीगी इज्तिमा लगने जा रहा है. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बार भोपाल में लगने वाले आलमी तब्लीगी इज्तिमा में विदेशी जमात नहीं आएंगी
MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में कोरोना (Corona) संक्रमण के चलते दो साल बाद शहर में फिर आलमी तब्लीगी इज्तिमा (Bhopal Tablighi Ijtema ) लगने जा रहा है. भोपाल के इस सबसे बड़े मेले में 10 लाख लोगों के आने का अनुमान जताया जा रहा है. ईटखेड़ी के 300 एकड़ में इज्तिमा लगाया जाएगा. आयोजन को लेकर एक दिन पूर्व ही दस हजार से अधिक लोगों ने यहां श्रमदान कर व्यवस्थाओं को अंजाम दिया. श्रमदान करने वालों में भोपाल सहित आसपास के जिलों से भी लोग आए थे.
नहीं आएंगी विदेशी जमात
यह पहला अवसर ही होगा कि जब राजधानी भोपाल में लगने वाले आलमी तब्लीगी इज्तिमा में विदेशी जमात नहीं आएंगी. आयोजकों के मुताबिक यह फैसला कोरोना के चलते लिया गया है. आयोजन में प्रदेश और देश के कई हिस्सों से शिरकत करने के लिए लगभग दस लाख से अधिक लोगों के पहुंचने का अनुमान है. 18 नवंबर से शुरू हो रहे इज्तिमा का 21 नवंबर को दुआ के साथ समापन होगा.
Sehore News: सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद भी नहीं मिल रहा किसान को पैसा, एक साल से कर रहा इंतजार
नहीं होगा नॉनवेज का स्टॉल
पहली बार इज्तिमा में परिवर्तन किया गया है. इस बार मेले में नॉनवेज के होटल और होटल नहीं लगाए जाएंगे साथ ही प्लास्टिक का उपयोग रोकने के लिए पानी की बड़ी बॉटल भी नहीं मिलेगा. बेहतर व्यवस्था और साफ सफाई की दृष्टि से यह निर्णय लिया गया है. इसके लिए आयोजकों द्वारा सभी से अपील भी की जा चुकी है कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें.
30 लाख वर्ग फीट में लगेगा पंडाल
आयोजकों के मुताबिक आलमी तब्लीगी इज्तिमा स्थल पर 30 लाख वर्ग फीट में पंडाल लगाया जाएगा, जबकि 20 हजार वालेन्टियर्स, 18 किलोमीटर पानी की लाईन, 17 हजार वुज़ू खाने और पांच हजार अस्थाई टॉयलेट की व्यवस्था की जा रही है. इज्तिमा में आने वाले लोगों के लिए 45 पार्किंग बनाई जा रही है.