भोपाल में दर्दनाक हादसा, तार टूटकर गिरने के बाद पानी में फैला करंट, डॉक्टर की मौत
Bhopal News: अशोका गार्डन के सुंदर नगर कॉलोनी में बिजली का तार सड़क पर टूटकर गिर गया. गड्ढे में पानी होने से सड़क पर करंट फैल गया. करंट की चपेट में आकर डॉक्टर की मौत हो गयी.
MP Accident: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रात 8 बजे दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में देखते-देखते होम्योपैथी डॉक्टर ने जान गंवा दी. दरअसल, अशोका गार्डन के सुंदर नगर कॉलोनी में बिजली का तार सड़क पर टूटकर गिर गया. गड्ढे में पानी होने से सड़क पर करंट फैल गया.
करंट की चपेट में आकर होम्योपैथी डॉक्टर उपेंद्र तिवारी बुरी तरह झुलस गये. डॉक्टर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान रात 10 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना के विरोध में लोगों का आक्रोश फूट पड़ा.
लोग बिजली कंपनी के खिलाफ हंगामा करने लगे. मामले की जानकारी मिलते ही टीआई हेमंत श्रीवास्तव स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचे. प्रदर्शनकारियों को उन्होंने समझा बुझाकर शांत कराया. पुलिस ने मामला दर्ज हादसे की जांच शुरू की है. डॉक्टर उपेन्द्र तिवारी रोजाना की तरह रात 8 बजे क्लीनिक में प्रैक्टिस के लिए पहुंचे थे. क्लीनिक के बाहर सड़क पर पानी भर हुआ था. ऊपर से हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया. बिजली का तार टूटकर गिरने के बाद सड़क पर पानी में करंट फैल गया.
हाईटेंशन लाइन के टूटने से डॉक्टर की मौत
बाइक हटा रहे उपेन्द्र तिवारी करंट की चपेट में आकर बेसुध हो गये. करंट की चपेट में आने से अन्य तीन राहगीर भी घायल हो गए. सभी घायलों को आसपास के लोग निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. कुछ देर इलाज चलने के बाद डॉक्टर ने दम तोड़ दिया.
पुलिस ने बताया कि डॉक्टर उपेन्द्र तिवारी 80 फीट रोड, अशोक गार्डन के रहने वाले थे. मृतक की पत्नी भी पेशे से डॉक्टर हैं. डॉक्टर दंपति की क्लीनिक सुंदर नगर में किराए की दुकान में है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बिजली का तार टूटकर गिरने से सड़क पर भरे पानी में करंट फैल गया. डॉक्टर उपेंद्र तिवारी और अन्य तीन राहगीर करंट की चपेट में आकर बेसुध हो गये थे.
ये भी पढ़ें-Raksha Bandhan 2024: खजराना गणेश को बांधी जायेगी दुनिया की सबसे बड़ी राखी, रिकॉर्ड बनाने की है तैयारी