MP News Today: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इन दिनों में धर्म की राजनीति बड़े ही जोरों पर है. बीते दो दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने थाना परिसर के अंदर स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया था, तो आज शनिवार (20 जुलाई) कांग्रेस के नेताओं ने टीटीनगर थाने के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किया.


बता दें, दो दिन पहले कांग्रेसी, प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर अशोकागार्डन थाने पहुंचे थे, लेकिन कांग्रेसियों के पहुंचने से पहले ही अशोकागार्डन थाना परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में बीजेपी कार्यकर्ता हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे थे. 


इस मामले को लेकर बीते दो दिनों प्रदेश का सियासी पारी चरम पर पहुंच गया है. इसी क्रम में आज शनिवार को कांग्रेस पदाधिकारी भी टीटी नगर थाना परिसर में पहुंचे और वहां पहुंच कर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे.


कांग्रेस ने मांगी थी जन्मदिन समारोह की अनुमति
दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने टीटी नगर थाना पुलिस से अपने कार्यकर्ता बंटी जैन के जन्मदिन के मौके पर थाना परिसर में हनुमान चालीसा की अनुमति मांगी थी. 


हालांकि पुलिस ने इसकी अनुमति नहीं दी, जिससे नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाने परिसर के सामने ही बैठ गए और हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे. बीजेपी और कांग्रेस पदाधिकारियों के थाने में हनुमान चालीसा के पाठ की घटना चर्चा का विषय बनी हुई है.


'थाना परिसर में नहीं हो सकता निजी कार्यक्रम'
एडीसीपी जोन-1 रश्मि दुबे के अनुसार, थाना प्रांगण के अंदर सुंदरकांड की अनुमति मांगी गई थी. नियमानुसार थाना परिसर में किसी भी निजी कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो सकता है. इसी वजह से थाने के बाहर बैरिकेडिंग की गई थी. उन्होंने बताया कि इस दौरान थाने के बाहर बैठक हनुमान चालीस का पाठ किया गया.


ये भी पढ़ें: MP: उपचुनाव में मिली हार पर कांग्रेस का मंथन, पॉलिटिकल एडवाइजरी कमेटी की बैठक से कमलनाथ ने बनाई दूरी