Bhopal: हवाई यात्री ध्यान दें! भोपाल एयरपोर्ट पर 3 फ्लाइटों के समय में हुआ बदलाव, जानें नया शेड्यूल
MP News: राजधानी भोपाल में वायुसेना का एय़र शो होने जा रहा है इसके लिए विमानों के परिचालन के समय में थोड़ा बदलाव किया गया है. हालांकि इस दौरान केवल तीन फ्लाइट ही प्रभावित होगी.
Bhopal News: हवाई यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. 1 अक्टूबर तक भोपाल (Bhopal) के राजाभोज एयरपोर्ट (Raja Bhoj Airport) से टेक-ऑफ करने वाली और यहां लैंड करने वाली तीन फ्लाइटों के समय में बदलाव किया गया है. यह बदलाव राजधानी भोपाल में 30 सितंबर को हो रहे वायुसेना (IAF) के एयर-शो (Air Show) के कारण किया गया है. इन फ्लाइटों में मुंबई, उदयपुर, गोवा की फ्लाइट शामिल हैं.
राजाभोज एयरपोर्ट प्रबंधन ने अस्थायी शेड्यूल के तहत इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-6549/5166 (मुंबई-भोपाल-मुंबई) के आगमन का समय बदलकर सुबह 8.45 बजे और प्रस्थान का समय 9.15 बजे कर दिया है. इसी तरह उदयपुर से भोपाल आने वाली फ्लाइट संख्या 6ई-7774/7973 के आगमन का समय बदलकर सुबह 8.55 और प्रस्थान का समय 9.20 बजे कर दिया है. वहीं, गोवा से भोपाल आने वाली फ्लाइट संख्या 6ई-6971/6972 के आगमन का समय अब दोपहर 12.40 बजे रहेगा और प्रस्थान का समय दोपहर 1.10 बजे कर दिया गया है. यह समय परिवर्तन आगामी 1 अक्टूबर तक रहेगा.
28 सितंबर तक जारी रहेगा रिहर्सल
बता दें वायुसेना का एयर-शो राजधानी भोपाल में 30 सितंबर को आयोजित होगा. भोपाल के बड़े तालाब में वायु-वीर हैरतअंगेज करतब दिखाते नजर आएंगे. फिलहाल भोपाल में वायुसेना का तीन दिवसीय रिहर्सल जारी है. यह रिर्हसल 28 सितंबर तक चलेगी. वायुसेना की रिहर्सल में जांबाज पायलट आकाश की ऊंचाइयों पर शानदार करतब दिखा रहे हैं. इस रिर्हसल में वायुसेना के लड़ाकू विमानों से लेकर ट्रांसपोर्ट विमान और लड़ाकू हेलिकॉप्टर शामिल हैं.
वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित
वायुसेना के रिर्हसल को देखते हुए 28 से 30 सितंबर तक बोट क्लब पर वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी, जबकि 30 सितंबर को वीआईपी रोड पर आम ट्रैफिक बंद रहेगा. 30 सितंबर को आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम आम लोग वीआईपी रोड से देख सकेंगे.
बेड़े में ये लड़ाकू विमान रहेंगे शामिल
एयर शो में चिनूक, एलसीए, जगुआर, ऑक और सूर्य किरण समेत सभी तरह के लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर शामिल रहेंगे. एयर शो के दौरान 9 पायलट एक साथ उड़ान भरेंगे. सूर्य किरण वायुसेना की 52वें स्क्वाड्रन का हिस्सा है. लड़ाकू विमान उड़ाने वाले पायलटों को ही सूर्य किरण विमान उड़ाने के लिए चुना जाता है.
ये भी पढ़ें- MP Election 2023: सीधी में 'पेशाब कांड' विधायक को पड़ा महंगा, केदारनाथ शुक्ला की जगह रीति पाठक को टिकट