MP News: ट्रेन पटरी पर सरपट दौड़ रही थी. यात्रियों को मंजिल पर पहुंचने का इंतजार था. ट्रेन नागपुर से भोपाल की तरफ जा रही थी. यात्रियों के बीच नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी बैठे थे. अचानक यात्रियों के बीच से उठकर एक महिला ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को स्कैच थमाया. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय हूबहू स्कैच देखकर चौंक गये. स्कैच खुद कैलाश विजयवर्गीय का था. अपना स्कैच देखकर मंत्री ने महिला का आभार भी जताया.


बता दें कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के सामने वाली सीट पर गुजराती परिवार बैठा था. बातचीत में परिचय हुआ. गुजराती परिवार के साथ एक महिला भी थी. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का परिचय सुन महिला खामोश हो गई. लगभग 10-15 मिनट बाद महिला ने स्कैच कैलाश विजयवर्गीय को थमाते हुए देखने का अनुरोध किया. कैलाश विजयवर्गीय स्कैच देखकर चौंक गये. उन्होंने महिला से पूछा कि आपने कब और कैसे हूबहू स्कैच बनाया.


ट्रेन में मंत्री विजयवर्गीय को मिला शानदार उपहार


दरअसल, स्कैच खुद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का था. महिला ने मात्र 10 से 15 मिनट में बनाकर स्कैच विजयवर्गीय को भेंट कर दिया. कैलाश विजयवर्गीय का हू-ब-हू स्कैच बनाने वाली महिला गुजरात की रहने वाली रीना प्रजापति हैं. रीना प्रजापति पेशे से स्कैच आर्टिस्ट हैं. रीना प्रजापति परिवार के साथ वृंदावन और अयोध्या की तीर्थ यात्रा पर जा रहीं थीं. ट्रेन से यात्रा करने के दौरान उनकी मुलाकात कैलाश विजयवर्गीय से हो गई. उन्होंने बेहद कम समय में कैलाश विजयवर्गीय का स्कैच तैयार कर भेंट कर दिया. 


स्कैच बनाने के लिए महिला का जताया आभार


नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शानदार भेंट पाकर खुशी से फूले नहीं समाये. उन्होंने खुशी का इजहार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी किया. महिला आर्टिस्ट रीना प्रजापति का आभार जताते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा कि बेहद कम समय में इतना सुंदर स्कैच बनाने के लिए आपका बहुत बहुत आभार.


ये भी पढ़ें-


Janmashtami Special: हिन्दू हो या मुसलमान, यहां सभी श्रीकृष्ण को बनाते हैं अपना 'बिजनेस पाटर्नर', ये है खास परंपरा