Bhopal News: कोरोना की दूसरी लहर में ऑटो एंबुलेंस चलाकर चर्चा में आया शख्स गिरफ्तार, महिला से रेप का आरोप
भोपाल के ऑटो ड्राइवर को पुलिस ने रेप के आरोप में गिरफ्तार किया है. उस पर उसी के घर में किराए पर रहने वाली महिला से दुष्कर्म का आरोप है.
Bhopal Auto Driver Arrested For Rape: भोपाल का एक ऑटो चालक को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह वही ऑटो चालक है जो एक कोरोना वॉरियर के रूप में लोगों के बीच चर्चा का विषय बना था और दूसरी लहर के दौरान लोगों की मदद की थी. जावेद के रूप में पहचाने जाने वाले व्यक्ति, जिसने अप्रैल 2021 में अपने ऑटो-रिक्शा को एक मुफ्त एम्बुलेंस सेवा में बदलने के लिए सुर्खियां बटोरी थीं, उसके किरायेदार द्वारा उसके खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज करने के बाद मामला दर्ज किया गया था.
जानकारी के मुताबिक पीड़िता जावेद के घर किराएदार के तौर पर अपने पति के साथ रहती थी. पीड़िता का आरोप है कि वह जब भी घर पर अकेली होती तो जावेद उसके साथ दुष्कर्म किया करता था. उसने खुलासा किया कि एक दिन, जब उसका पति काम पर गया था, जावेद उसके कमरे में आया और उसके साथ बलात्कार किया.
घर से निकलने के बाद भी जावेद करता रहा पीछा
उसने अपने पति को बताया, जिसके बाद उसका उससे विवाद हो गया और आखिरकार जावेद के घर से बाहर चला गया. लेकिन जावेद पीछा करता रहा और उसे धमकाता रहा. आखिरकार जब जावेद ने उसे बदनाम करने की धमकी दी तो उसने खुल कर ऐश बाग इलाके के थाने में शिकायत दर्ज कराई.
कोरोना के दौरान लोगों को ऑक्सीजन देकर चर्चा में आया था जावेद
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376(2)एन और 506 के तहत मामला दर्ज कर जावेद को गिरफ्तार कर लिया. उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें कि जावेद ने कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान लोगों को ऑक्सीजन देकर चर्चा में आया था, जब देश में चिकित्सा ऑक्सीजन की भारी कमी थी.
MP News: मेहंदी लगाकर इंतजार में बैठी थी दुल्हन, सड़क हादसे में गई दूल्हे जान, मातम में बदली खुशियां