Bhopal Engineering Student Death: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीटेक के स्टूडेंट निशांत राठौर की मौत को लेकर बीते कई दिनों से सोशल मीडिया और मीडिया पर वाद प्रतिवाद जारी है. इसी बीच ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज एम्स के फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने जो रिपोर्ट पोस्टमार्टम की तैयार की है उसमें कई चौंकाने वाली बातें निकल कर सामने आई हैं. 


एक्सपर्ट के अनुसार हेवी ब्लीडिंग से हुई मौत


एक्सपर्ट का मानना है कि निशांत राठौर की मौत ट्रेन के द्वारा पैर कटने से हेवी ब्लीडिंग के कारण हुई है. ट्रेन के पहियों के चपेट में आने के बाद वह कुछ-कुछ फीट दूरी तक के सट्टा भी रहा जिसके निशान उसके शरीर पर प्राप्त हुए हैं. इस संबंध में जांच कर रहे एसआईटी अफसर अमित मीणा ने बताया है कि निशांत की मौत का कारण घायल होने के दौरान हेवी ब्लीडिंग और आंतरिक अंगों में रक्त स्त्राव होना बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पूरा खुलासा होना बाकी है. इसके बाद ही स्थिति के बारे में सब कुछ स्पष्ट रूप से कहा जा सकेगा. 


आईटी एक्सपर्ट ने ये बातें कही


वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आईटी एक्सपर्ट ने जो बातें सामने रखी है उसके अनुसार सिर्फ तन से जुदा का मैसेज भी निशांत ने स्वयं ही अपने फोन से किया था. अब देखने वाली बात यह होगी कि इस मामले में और कितने खुलासे सामने आते हैं.


Bhopal News: भोपाल-जबलपुर हाईवे टूटने पर सरकार सख्त, ईजीनियर सस्पेंड, बनाने वाली एजेंसी ब्लैक लिस्टेड


Sawan 2022: भगवान शिव को आखिर क्यों इतना प्रिय है बेलपत्र? जानें इसके पीछे की ये पौराणिक कथा