MP News: भोपाल के बड़ा तालाब में राम मंदिर की झलक देख अभिभूत हुए दर्शक, कल रौशन होंगे 51000 दीपक
Ram Mandir Opening: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राजधानी भोपाल में विशेष तैयारियां की जा रही हैं. भोपाल में जश्न का माहौल है, पूरा शहर रौशनी से नहाया हुआ है. हर चौराहे पर भगवा पताका लगाया गया है.
![MP News: भोपाल के बड़ा तालाब में राम मंदिर की झलक देख अभिभूत हुए दर्शक, कल रौशन होंगे 51000 दीपक Bhopal Bada Talab Glimpse of Ram Mandir Pran Pratishtha Lamps will illuminate in 22 January in MPT Theatre ann MP News: भोपाल के बड़ा तालाब में राम मंदिर की झलक देख अभिभूत हुए दर्शक, कल रौशन होंगे 51000 दीपक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/20/08ca26f5c81e92fc0ebacc321f5eb89f1705748771938304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ram Mandir Pran Pratishtha Celebration in Bhopal: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में अब महज दो दिन और बाकी हैं. जैसे-जैसे महोत्सव के दिन करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे माहौल और राममय होता जा रहा है. इसी कड़ी में बीती शाम यानी शुक्रवार (19 जनवरी) को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बड़ा तालाब में म्यूजिकल फाउंटेन का आयोजन किया गया. इस दौरान बड़ा तालाब में भगवाग राम और अयोध्या के मंदिर की झलक दिखाई गई.
शुक्रवार (19 जनवरी) बीती शाम बड़ा तालाब के लेक व्यू पर म्यूजिकल फाउंटेन के आयोजन में 10 मिनट की फिल्म में शिवाजी से लेकर आज तक का इतिहास बताया गया. इस दौरान करीब 7 मिनट तक फाउंटेन शो आयोजित किया गया. इसमें सभी ऋतुओं को दर्शाया गया, जिसमें मानस की चौपाइयां भी बताई गई. इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शक अयोध्या के राम मंदिर की झलक को बड़ा तालाब में देखकर अभीभूत नजर आए.
51 हजा दीपों से जममग करेगा बोट क्लब
आयोजन की इसी श्रंखला में 21 जनवरी को एमपीटी के थिएटर में भगवान श्री रामचंद्र के अयोध्या के लौटने का एपिसोड दिखाया जाएगा. जबकि 22 जनवरी को बोट क्लब दीपों की रौशनी से जगमगाएगा. बोट क्लब में 22 जनवरी की शाम को 51 हजार दीपक प्रज्जवलित किया जाएगा.
हर चौराहे पर लगे भगवा पताके
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर राजधानी भोपाल में विशेष तैयारियां की जा रही हैं. भोपाल को भव्य रुप से सजाया गया है. इस समय शहर में दीवाली सा माहौल है. हर चौराहे पर भगवा पताका लगाया गया है, जबकि सड़कों के बीचों-बीच डिवाइडर पर झंडे और झंडियों को लेकर पताका लगाए गए हैं. राम मंदिर के उद्घाटन से पहले बाजार में भगवा झंडों, फूल, पूजन सामग्री, राम दरबार की मूर्तियां, तस्वीरें और सजावट के सामान की डिमांड बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)