भोपाल: सियार की जगह पिंजरे में फंसे कुत्ते, बैरागढ़ में बोरवन पार्क पर एक सप्ताह के लिए लटका ताला
Bhopal News: भोपाल के बोरवन पार्क में सियार पकड़ने के लिए लगाए पिंजरों में कुत्ते फंस रहे हैं. पिछले पांच दिनों में कैमरे में कोई सियार नहीं दिखा है. वहीं पार्क को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है.
MP News: भोपाल में झील किनारे स्थित बोरवन पार्क में सियारों के झुंड को पकड़ने के लिए अलग-अलग स्थानों पर पिंजरे रखे गए हैं, लेकिन इन पिंजरों में सियार की जगह कुत्ते कैद हो रहे हैं. इधर प्रबंधन ने बोरवन पार्क को सप्ताह भर के लिए और आमजनों के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है.
डीएफओ डॉ. आलोक पाठक के अनुसार बोरवन पार्क में सियारों को पकड़ने के लिए अलग-अलग स्थानों पर पिंजरे लगाए गए हैं. इन पिंजरों में प्रतिदिन चिकन-मटन रखा जा रहा है, लेकिन इनमें सियार नहीं फंस रहे हैं. हालांकि इनके स्थान पर रोजाना कुत्ते जरुर फंस रहे हैं.
डीएफओं के अनुसार बीते पांच दिनों से टैप कैमरे में भी एक भी सियार नहीं दिखा है. अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है कि बोरवन पार्क में सियार है या नहीं. नतीजतन अभी एक सप्ताह के लिए आमजनों की आवाजाही पर पार्क में रोक रहेगी.
बीते गुरुवार नजर आया था सियारों का झुंड
बीते गुरुवार को पंडित दीनदयाल बोरवन पार्क में सियारों का झुंड नजर आया था. मॉर्निंग वॉक कर रहे लोग सियारों के झुंड का देख दहशत में आ गए थे. लोगों ने तुरंत सियारों के झुंड का वीडियो बनाया और स्थानीय पार्षद को सूचित किया. जिसके बाद पर्यावरण वानिकी, वन विभाग और पुलिस को सूचना दी गई. हालांकि 6 दिन बाद ही सियारों को पकड़ा नहीं जा सका है.
पार्क के आसपास बसाहट
मालूम हो कि बोरवन पार्क के आसपास ही एक कॉलेज और आधा दर्जन से अधिक स्कूल हैं. सियारों की वजह से क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है. लोग रात 8 बजे के बाद अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं तो वहीं सियारों की दस्तक के बाद से स्कूली बच्चों में भी डर का माहौल बना हुआ है. इधर वन विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद भी सियारों को नहीं पकड़ा जा सका है.
ये भी पढ़ें: भोपाल: रात भर हुआ गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन, सुबह से फिर जारी, 22 स्थानों पर व्यवस्था