Borwan Park: आज से पहले की तरह खुला बोरवन पार्क, मॉर्निंग और इवनिंग वॉक करने वाले जान लें समय
Bhopal News: 15 दिन बाद लोगों के लिये पूर्व की तरह बोरवन पार्क (Borwan Park) को खोल दिया गया है. बता दें कि सियारों का झुंड नजर आने के बाद पार्क को बंद करने का फैसला हुआ था.
Bhopal News: वरिष्ठ नागरिकों की मांग पर आज (27 सितंबर) से पूर्व की तरह बोरवन पार्क (Borwan Park) को खोलने का फैसला हुआ है. सुबह 6 बजे पार्क के ताले खोले गए. शाम 4 बजे भी पार्क खुला रहा. पार्क के ताले खुलने से लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
बता दें कि दो सप्ताह पहले 8-10 की संख्या में सियारों का झुंड नजर आया था. सियारों को देखकर मॉर्निंग वॉक करने वालों ने सियारों के झुंड का वीडियो बनाकर स्थानीय पार्षद को सूचित किया.
सूचना पर पर्यावरण वानिकी, वन विभाग और पुलिस हरकत में आयी. सियारों को कैद करने के लिए तीन अलग-अलग स्थानों पर पिंजरे लगाए गए. पिंजरों में रोजाना ताजा चिकन मटन भी रखा जाता था. विडंबना रही कि 13 दिन बीत जाने के बाद भी पिंजरों में सियार नहीं फंस सके. सियारों के बदले कुत्ते कैद हो गये. बोरवान पार्क में रोजाना मॉर्निंग वॉक के लिए लोगों की बड़ी संख्या पहुंचती है.
आज से पहले की तरह खुलेगा बोरवन पार्क
लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पार्क को बंद करने का फैसला लिया गया. करीब 15 दिन तक पार्क के गेट नहीं खोले गये. फिलहाल एक दिन पहले सुबह 7 से 8 बजे तक पार्क को आमजनों के लिए खोला गया. दूसरे दिन आज शुक्रवार को पार्क पूर्व की तरह ही खोल दिया गया. गेट खुलने पर पार्क में मॉर्निंग वॉक के लिए लोग पहुंचे. सुबह 10 बजे पार्क के गेट बंद किए गए. इसी तरह शाम को 4 से 6 बजे तक पार्क के गेट खोलने का फैसला हुआ.
पार्क के गेट 6 बजे बंद किये जायेंगे. गौरतलब है कि सियारों की वजह से इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया था. बोरवन पार्क के आसपास एक कॉलेज और आधा दर्जन से अधिक स्कूल हैं. लोगों ने रात 8 बजे के बाद घरों से निकलना छोड़ दिया था.15 दिन बाद पार्क के खुलने से लोग काफी खुश हैं. वरिष्ठ नागरिक अब मॉर्निंग और इवनिंग वॉक कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें-
सागर के बाद कहां होगा रिजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव? सीएम मोहन यादव ने बताया