भोपाल में हिन्दू संगठन के हजारों कार्यकर्ताओं ने क्यों किया थाने का घेराव? इस बात पर भड़के, जानें मामला
Bhopal News: भोपाल में हिंदू संगठनों ने एक थाने का घेराव किया. एक 11वीं कक्षा की लड़की के साथ छेड़छाड़ के आरोप में हजारों कार्यकर्ता बैरसिया पुलिस थाना पहुंचे. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
![भोपाल में हिन्दू संगठन के हजारों कार्यकर्ताओं ने क्यों किया थाने का घेराव? इस बात पर भड़के, जानें मामला Bhopal Berasia Thana Geraoed by Hindu Organizations over Alleged Love Jihad Case with teenage Girl भोपाल में हिन्दू संगठन के हजारों कार्यकर्ताओं ने क्यों किया थाने का घेराव? इस बात पर भड़के, जानें मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/13/b55b71b17d2dbc25500dc65bf5ddd9f31726191779398584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhopal News: मध्य प्रदेश के भोपाल में बीते गुरुवार (12 सितंबर) को हजारों की संख्या में लोगों ने एक पुलिस थाने का घेराव किया. यह मामला भोपाल के बैरसिया थाने का है, जहां बड़ी संख्या में हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता पहुंचे और थाने को घेर लिया. इसकी वजह भी सामने आई है. लोगों का आरोप है कि एक 11वीं क्लास की बच्ची को कुछ युवक अश्लील मैसेज भेजते थे और परेशान कर रहे थे.
इस बात से नाराज होकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए हिन्दू संगठन ने ये कदम उठाया. यह प्रदर्शन तब तक चलता रहा, जब तक कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने आश्वासन नहीं दे दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.
अश्लील मैसेज भेज कर बनाते थे दबाव
समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा के अनुसार, 'मां भवानी हिन्दू संगठन' के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि यह मामाल लव जेहाद से जुड़ा हुआ है. आरोप है कि एक विशेष समुदाय का युवक 11वीं की छात्रा को फोन पर गंदे मैसेज भेजता था. बात करने का दबाव बनाते हुए उसके एडिटेड वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी भी देता था.
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकियों की तलाश जारी है. आरोप यह भी है कि ये आरोपी केवल एक नहीं बल्कि कई और लड़कियों को भी सोशल मीडिया के जरिए मैसेज भेज कर परेशान कर रहे थे.
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
इधर, मध्य प्रदेश पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया है. विरोध के दौरान कई लोगों ने आरोपियों कि गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और नारेबाजी करते हुए थाने का घेराव किया. बाद में भोपाल के कलेक्टर और एसपी ने लोगों को समझाकर मुद्दा शांत कराया.
यह भी पढ़ें: MP में भारी बारिश पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने जताई चिंता, बोले- सरकार और प्रशासन लोगों के साथ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)