Bhopal Honey Trap Case: अनजान महिला से दोस्ती पड़ गई भारी, नकली पुलिस से कार्रवाई की धमकी दिलवाकर अधिकारी से ऐंठे रुपये
MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भेल के एक कर्मचारी के साथ ठगी का मामला सामने आया है. इस अधिकारी ने नौकरी के लिए एक महिला की मदद की कोशिश की लेकिन उल्टा बुरी तरह फंस गया.
![Bhopal Honey Trap Case: अनजान महिला से दोस्ती पड़ गई भारी, नकली पुलिस से कार्रवाई की धमकी दिलवाकर अधिकारी से ऐंठे रुपये Bhopal bhel officer allegedly honey trapped by two women and duped over one lakh rupees MP News ann Bhopal Honey Trap Case: अनजान महिला से दोस्ती पड़ गई भारी, नकली पुलिस से कार्रवाई की धमकी दिलवाकर अधिकारी से ऐंठे रुपये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/27/8374dcd86e503de951350728a0fad5be1682580830661490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते कुछ वर्षों में लगातार हनी ट्रैप (Honey Trap) के मामले सामने आ रहे हैं. इस बार भोपाल (Bhopal) स्थित भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BHEL) के एक अधिकारी को हनी ट्रैप में फंसाने का मामला सामने आया है. सूत्रों के अनुसार बीएचईएल में कार्यरत अधिकारी एस. सेंथिल कुमार अपने सरकारी क्वार्टर में रहते हैं. उनकी पत्नी डिलीवरी के लिए तमिलनाडु (Tamil Nadu) स्थित अपने गांव गई हुई थी.
इसी बीच किसी दोस्त के जरिए उनकी पहचान सोनम नाम की लड़की से हुई और दोनों की फोन पर बातचीत शुरू हो गई. सोनम अपनी एक सहेली पूजा को जॉब दिलवाने को लेकर बीएचईएल के अधिकारी के घर 15 अप्रैल की दोपहर को पहुंची. उसके बाद जो हुआ उसने सेंथिल कुमार के होश उड़ा दिए.
रात के लगभग 10:30 उनके क्वार्टर का दरवाजा खटखटाया गया. दरवाजे पर एक वर्दीधारी और एक सिविल ड्रेस में आए अधिकारी मौजूद थे. ये दोनों ही नकली अधिकारी थे. नकली पुलिस वालों ने कहा कि आपके घर में गलत तरीके से लड़कियां आई हुई हैं. इसके बाद नकली पुलिस, बीएचईएल अधिकारी के साथ मारपीट करने लगे. लड़कियों से भी पूछताछ करने लगे. इसके बाद थाने ले जाकर पॉस्को एक्ट के तहत सजा देने की बात भी करने लगे. केस से बचने की एवज में 20 लाख रुपये भी मांगे.
पैसा लेते ही नकली पुलिस अधिकारी के साथ चली गई दोनों लड़कियां
अधिकारी ने अपनी आपबीती पुलिस को सुनाई. उन्होंने कहा, 'जब मैंने कहा कि मेरे पास इतने रुपए नहीं है तो मेरे साथ जोर जबरदस्ती और मारपीट की गई और मुझे तरह-तरह के केस में फंसाने की धमकी दी गई और मेरे घर से एक लाख से अधिक की राशि लेकर वे लोग चले गए और दोनों लड़कियां भी उनके साथ चली गईं. पूजा नाम की लड़की ने मुझ पर रेप का आरोप लगाया जिसके बाद में मैं बुरी तरह से घबरा गया. उनको काफी समझाने की कोशिश की गई क्योंकि मैंने कोई गलत काम नहीं किया था.' इस व्यक्ति ने गोविंदपुरा थाना पहुंचकर दोनों युवतियों सहित चार लोगों पर मामला दर्ज करवाया है. उधर, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)