MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में लगने वाला सबसे बड़ा मेला इज्तिमा में महज अब एक ही दिन का समय शेष रह गया. इज्तिमा को लेकर मुस्लिम धर्मावलंबियों में भी खासा उत्साह बना हुआ है. आयोजन को लेकर बीते दो महीने से मुस्लिम समाज के लगभग 20 हजार वॉलेनटीयर तैयारियों में जुटे हुए हैं. करीब 300 एकड़ क्षेत्र में इज्तिमा आयोजित होगा. इज्तिमा में देश भर से लगभग 15 लाख लोगों के जुटने का अनुमान है.


हालांकि इस बार विदेशी जमातें नहीं आएंगी. चार दिन तक लगने वाले इज्तिमा में लगभग सवा दो करोड़ लीटर पानी की खपत होगी. इस हिसाब से चार दिन तक लगने वाले इज्तिमा में करीब नौ करोड़ लीटर पानी लगेगा. इसके लिए यहां 17 अंडरग्राउंड पाईप लाईन बिछाई गई है, जबकि पानी सप्लाई के लिए 55 बोर लगाए गए हैं, जिनके माध्यम से टंकियां भरी जाएंगी. 


मिलेगा एयरटेल-जियो का नेटवर्क


भोपाल के ईटखेड़ी स्थल पर लगने वाले इज्तिमा में मोबाईल धारकों को एक खास बात का ध्यान रखना होगा. इज्तिमा मेले में केवल जियो और एयरटेल का ही नेटवर्क मिलेगा. इसके लिए इस स्थल पर कंपनियों द्वारा टॉवर लगाए गए हैं. जिसके माध्यम से एयरटेल और जियो कंपनी के मोबाईल धारक ही बात कर सकेंगे. 


बगैर परिचय पत्र नहीं मिलेगा प्रवेश


यह पहला अवसर होगा जब राजधानी भोपाल में लगने वाले आलमी तब्लीगी इज्तिमा में विदेशी जमातें नहीं आएंगी. आयोजकों के मुताबिक यह फैसला कोरोना के चलते लिया गया. आयोजन में प्रदेश और देश के कई हिस्सों से शिरकत करने के लिए लगभग 15 लाख से अधिक लोगों के पहुंचने का अनुमान है. इस बार इज्तिमा मेले की खास बात यह है कि यहां आने वाली जमातों को परिचय पत्र दिखाना होगा इसके बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जाएगा. 


स्वच्छ भोपाल के लिए बदली परम्परा


लगभग 72 सालों से लग रहे इज्तिमा मेले की इस बार खास बात यह रही कि स्वच्छ भोपाल और सुंदर भोपाल के लिए आयोजकों ने एक परम्परा में बदलाव किया है. यह पहला अवसर होगा जब इज्तिमा में नॉनवेज की होटलें नहीं रहेंगी. साथ ही प्लास्टिक और बीड़ी सिगरेट के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा. आयोजन स्थल पर स्वच्छता का ध्यान रखते हुए मुस्लिम समाज के लिए करीब 1200 युवक यहां सफाई व्यवस्था को अंजाम देंगे. बता दें कि यह अहम फैसला भोपाल की स्वच्छता रैकिंग सुधारने के लिए लिया गया. इस बार भोपाल स्वच्छता की रैकिंग में छठवें पायदान पर आया था. भोपाल स्वच्छ रहे इसलिए आयोजकों द्वारा सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है. 


10 डॉक्टर्स की टीम तैनात


बता दें कि किसी भी विषम परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए ईटखेड़ी इज्तिमा स्थल पर तीन अस्थाई अस्पताल बनाए गए हैं. यहां प्रशासन द्वारा दस डॉक्टर्स की टीम तैनात की जा रही है. इस टीम में अनुभवी चिकित्सा स्टॉफ रहेगा. इतना ही नहीं ईटखेड़ी स्थल पर आने वाले लोगों को एलोपैथी, यूनानी और आयुर्वेद पद्धति से उपचार की सुविधा मुहैया हो सकेगी. 


स्वच्छ पानी ही निकलेगा बाहर


बता दें कि इस बार एक और खास व्यवस्था आयोजकों द्वारा की जा रही है. भोपाल में लगने वाले इज्तिमा में लगभग 15 लाख लोगों के आने का अनुमान है. इसके लिए आयोजकों द्वारा यहां सीवेज प्लांट बनाया गया है. आयोजन के दौरान उपयोग होने वाले पानी को इस सीवेज प्लांट में ट्रिटमेंट करने के बाद ही बाहर छोड़ा जाएगा ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो सके और स्वास्थ्य के हानिकारक ना हो.


Bharat Jodo Yatra: उज्जैन में राहुल गांधी को दाल बाटी चूरमा खिलाने की तैयारी, मेन्यू में होंगी और भी डिशेज