Bhopal News: साल 2023 के अंतिम महीनों में होने जा रहे मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों की नैया बीजेपी सोशल मीडिया के माध्यम से पार करना चाहती है. यही कारण है कि बीजेपी अपने मंत्री-विधायकों को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के निर्देश दे रही है. अब फिर बीजेपी ने मंत्री-विधायकों को सोशल मीडिया पर पांच प्रतिशत मतदाताओं को फालोअर बनाने के निर्देश दिए हैं.


बता दें कि इस वर्ष मध्य प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी जमीन के साथ सोशल मीडिया को भी अपना महत्वपूर्ण अंग मान रही है. बीजेपी आलाकमान द्वारा बार-बार मंत्री, विधायकों व जिलाध्यक्षों को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं. उनसे अपने फॉलोअर बढ़ाने की बात कही जा रही है. इसके लिए राज्य सरकार अपने मंत्री-विधायकों को संसाधन भी उपलब्ध करा रही है. सभी इंटरनेट प्लेटफार्म पर मंत्री विधायकों के अकाउंट बनाए जा रहे हैं.


प्रदेश में साढ़े सात करोड़ मोबाइल उपभोक्ता
बता दें कि मध्य प्रदेश में साढ़े सात करोड़ से ज्यादा मोबाइल उपभोक्ता हैं. इनमें से 95 प्रतिशत मोबाइल यूजर एंड्राइट फोन का ही इस्तेमाल करते हैं. यह उपभोक्ता सोशल मीडिया के फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्ट्राग्राम सहित अन्य प्लेटफार्म पर एक्टिव है. बीजेपी आलाकमान का मानना है कि इस बार के चुनाव में जमीन स्तर पर मजबूती के अलावा सोशल मीडिया को भी माध्यम बनाना होगा. इसलिए बार-बार बीजेपी आलाकमान अपने मंत्री-विधायकों से इंटरनेट पर सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दे रहा है. 


सीएम शिवराज इस मामले में अव्वल
अब तक मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान सोशल मीडिया के मामले में प्रदेश के सभी नेताओं से आगे चल रहे हैं. उनके सोशल मीडिया पर साढ़े आठ करोड़ फॉलोअर्स है. इधर बीजेपी लगातार अपने मंत्री-विधायकों के फॉलोअर की समीक्षा कर रही है. बीजेपी आलाकमान की समीक्षा में सामने आया है कि प्रदेश के पांच मंत्री ऐसे हैं, जिनके पास पांच प्रतिशत भी फॉलोअर नहीं है.


ये भी पढ़ें


Bhopal News: परिवार संग पुडुचेरी से लौटे सीएम शिवराज सिंह चौहान, आज मंत्रियों को देंगे चुनावी टिप्स