Bhopal News: भोपाल (Bhopal) विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा पुराने शहर में मटन दुकानों के देर रात तक खुले रहने पर बैठक में आपत्ति उठाने के बाद राजधानी के एडिशनल सीपी सचिन अतुलकर ने कहा है कि देर रात तक खुलने वाली दुकानों और ऐसे स्थानों, जहां पर भीड़ जमा होती है, कार्रवाई की जाएगी. बीते दिन इसी मुद्दे को लेकर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma) व कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद (Arif Masood) में झड़प हो गई. दरअसल भोपाल में प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह की मौजूदगी में गुरुवार को कलेक्टोरेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई.
इस बैठक में विधायक रामेश्वर ने सवाल उठाया कि जब न्यू मार्केट में बापू की कुटिया रात 10 बजे बंद हो जाती है तो मटन खिलाने वाला जमजम रेस्टोरेंट रातभर कैसे खुला रह सकता है? आखिर एक शहर में दो अलग-अलग व्यवस्था कैसे चल सकती हैं? इस मामले पर पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि हम तो चलाएंगे, आप चाहो तो रुकवा लो. इस पर विधायक रामेश्वर ने कहा कि हम भी रुकवाना जानते हैं. अब असी मामले में एजिशनल सीपी ने कार्रवाई की बात कही है.
विधायक इमरान मसूद ने लगाए ये आरोप
विधायक मसूद ने कहा कि आपको मटन की दुकान ही दिखती है, लेकिन रातभर खुली रहने वाली दारू की दुकान नहीं दिखती. वहीं विधायक रामेश्वर ने उन्होंने नगर निगम कमिश्नर वीएस चौधरी कोलसानी को इशारा करते हुए कहा कि माता मंदिर के ठीक सामने मटन कैसे बिक रहा है? मैं पहले भी आपको बता चुका हूं, पर कार्रवाई नहीं हुई, इसलिए मंत्री के सामने बता रहा हूं.
MP Startup Policy 2022: सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले- 'तुम मुझे आइडिया दो, मैं तुम्हें अवसर दूंगा'