Pragya Thakur: 'चाकू' वाले बयान पर एमपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने पेश की सफाई, कहा- 'मैं युद्ध में प्रेम गीत नहीं गाती'
Pragya Thakur: सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि लव जिहाद करने वालों का एजेंडा फेल हो गया है, इसलिए वह अब परेशान हैं. उन्होंने कहा कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है.
Praygya Thakur: भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के चाकू की धार तेज रखने वाले बयान ने राजनीति गर्मा दी थी. इसके बाद से ही विपक्ष ने उन्हें घेरे में ले लिया. प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान पर उन्होंने अब सफाई दी है और कहा कि उनकी बात को लोग तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं. सांसद ने कहा, "मुझे लगता है कि शायद रुछ लोगों का एजेंडा फेल हो गया है, इसलिए वह चीख रहे हैं."
प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि उन्होंने इस बयान में किसी का भी नाम नहीं लिया था. उन्होंने बस यह कहा था कि हम अपने घर में सुरक्षित नहीं रहेंगे तो कहां रहेंगे? उन्होंने कहा कि लड़कियों का अपहरण होता है, उन्हें बेच दिया जाता है, मान-मर्दन करते हैं, उन्हें काट-मार दिया जाता है, लव जिहाद होता है. इसलिए उन्हें मातृशक्ति की चिंता है और उनके संरक्षण के लिए उन्होंने यह बयान दिया था.
'लव जिहाद करने वालों का एजेंडा फेल'
भोपाल सांसद ने कहा कि आज की परिस्थितियों को देखा जाए तो उनके बयान को नकारात्मक रूप से नहीं लिया जा सकता. क्योंकि उन्होंने सामाजिक परिस्थितियों को देखते हुए कहा है कि लड़कियां सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहीं. सांसद ने कहा कि ऐसा लगता है कि लव जिहाद करने वालों का एजेंडा फेल हो गया है, इसलिए वह परेशान हैं.
सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि वह युद्ध के दौरान प्रेम गीत नहीं गातीं. वह संन्यासी हैं और समाज का मार्गदर्शन करती हैं. उन्होंने कहा, "मैं महिलाओं को संरक्षण दूंगी. घर में बैठकर भी आप सुरक्षित रहें, आपका आत्मबल कमजोर न हो, हमारी मातृ शक्ति के लिए मैं सदैव तैयार हूं."
'करूंगी संवैधानिक कार्रवाई'
वहीं बीजेपी सांसद ने कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों पर कहा कि उनके बयान को जबरन तोड़ा-मोड़ा गया है. जो यह काम कर रहा है, वह खुद अपने गिरेबान में झांककर देखे. उन्होंने कहा कि एक विधायक ने उन्हें जिंदा जलाने तक की बात कह दी थी. ये उनका कल्चर है. वहीं, सांसद ने चेताया कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करने वाले के खिलाफ वह संवैधानिक कार्रवाई करेंगी.
यह भी पढ़ें: MP News: एमपी-महाराष्ट्र बॉर्डर पर 154 गांव के लोगों का प्रदर्शन, धारणी को मध्य प्रदेश में शामिल करने की मांग