सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर गुरुवार को आज भोपाल जिला कोर्ट पहुंची. उन्होंने कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने खुद के साथ हुए अश्लील वीडियो कॉल मामले को साजिश बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि साजिश के तहत अश्लील वीडियो कॉल किया गया था.
बता दें कि पिछले दिनों सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया था. आरोप है कि अश्लील वीडियो कॉल कर फंसाने की कोशिश की गई थी. शिकायत के बाद भोपाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी वजीश और रवीन को 14 फरवरी को राजस्थान से गिरफ्तार कल लेकर लाई थी.
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कई खुलासे किए हैं. उन्होंने पूछताछ में वारदात करने के दो तरीके बताएं. इन तरीकों के बारे में जानकर पुलिस भी हैरान है. आरोपियों ने बताया कि पहले हम अंजान नंबरों पर व्हाट्सएप मैसेज भेज खुद को लड़की बता कर बात करने का ऑफर देते थे. सामने वाले व्यक्ति से रिस्पॉन्स मिलने पर वीडियो कॉल शुरू हो जाता था. कॉल रिसीव होते ही दूसरे मोबाइल पर रिकॉर्डेड अश्लील वीडियो की क्लिप चला देते थे.
6 फरवरी को सांसद प्रज्ञा ठाकुर को एक अंजान नंबर से वीडियो कॉल आया था. प्रज्ञा ठाकुर के फोन उठाते ही दूसरी तरफ कॉल पर मौजूद युवती कपड़े उतारने लगी. उसने इस दौरान कॉल रिकॉर्ड कर लिया. कुछ देर बाद आरोपियों ने सांसद को वीडियो की रिकॉर्डिंग भेजी. इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर भोपाल सांसद से ब्लैकमेलिंग की कोशिश की गई.