MP Politics: मध्य प्रदेश में बीजेपी के सदस्यता अभियान का दूसरा चरण 15 अक्टूबर को खत्म हो गया. आज (16 अक्टूबर) प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने भोपाल में पत्रकार वार्ता आयोजित कर सदस्यता अभियान के आंकड़े जारी किए. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में बीजेपी ने अब तक 1 करोड़ 50 लाख 28 हजार 107 सदस्य बनाए हैं. बीजेपी के सदस्यता अभियान में 60 फीसदी युवा जुड़े हैं. वीडी शर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों को 2 करोड़ 24 लाख मत प्राप्त हुए थे.


सदस्यता अभियान के तहत डेढ़ करोड़ नये लोगों को बीजेपी से जोड़ने का लक्ष्य था. बीजेपी ने पहले ही चरण में एक करोड़ से ज्यादा सदस्य बना लिए थे. दूसरे फेज में कल रात तक प्रदेश में बीजेपी के 64 हजार 871 बूथों पर 3 लाख कार्यकर्ताओं ने 1 करोड़ 50 लाख 28 हजार 107 का आंकड़ा पार कर दिया है. उन्होंने कहा कि लक्ष्य को पूरा कर इतिहास बनाने का काम हुआ है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 1 करोड़ 22 लाख 74 हजार 300 डिजीटल जानकारी फील की है.




बीजेपी के अभियान का समापन


अन्य राज्यों के मुकाबले मध्य प्रदेश ने बहुत अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने गंभीरता के साथ संगठन का लक्ष्य पूरा किया. वीडी शर्मा ने बताया कि सदस्यता अभियान का पहला चरण 2 सितंबर से शुरू होकर 25 सितंबर तक चला था. दूसरा चरण 1 अक्टूबर से शुरू होकर 15 अक्टूबर को समाप्त हुआ. सदस्यता अभियान के तहत हर जिले, मंडल में कार्यकर्ता मीटिंग करते थे. आईटी की टीम दिन रात 9 बजे सदस्यता अभिायन की जानकारी उपलब्ध कराती थी. 


17 हजार थर्ड जेंडर बने सदस्य


प्रदेश अध्यक्ष के मुताबिक सदस्यता अभियान में बीजेपी से 60 प्रतिशत युवा जुड़े हैं. खास बात है कि प्रदेश के 17 हजार थर्ड जेंडर ने भी बीजेपी की सदस्यता ली है. शर्मा ने बताया कि बीजेपी राजनीति से दूर रहने वाले 1 लाख युवाओं को जनप्रतिनिधि बनने का मौका देगी. पत्रकार वार्ता के दौरान वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर भी तंज कसा.


उन्होंने बगैर नाम लिए कहा कि झूठ की राजनीति करने वालों को बताना चाहता हूं कि बीजेपी का कार्यकर्ता मेहनत और ईमानदारी के साथ काम करते हुए संगठन तंत्र को मजबूत करने का काम करता है. बीजेपी की असली ताकत कार्यकर्ता हैं. झूठ फैलाने वालों को जवाब देने की जरूरत नहीं. समाज में बहुत लोग कुछ न कुछ बोलते रहते हैं. वीडी शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता दुनिाया में भारत को बदनाम करने का काम करते हैं.


ये भी पढ़ें-


इंदौर के रिटायर्ड हाईकोर्ट जज के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी, जानिए कैसे लगाया चूना?