MP Elections 2023: भारतीय जनता पार्टी के बूथ विस्तार अभियान 2.0 (Booth Expansion Campaign 2.0) का मंगलवार से फिर आगाज हुआ है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने राजधानी भोपाल में ही अभियान का शुभारंभ किया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा तो अभियान का शुभारंभ करने के लिए बुलेट से पहुंचे.


बूथ विस्तार अभियान के शुभारंभ अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वीडी शर्मा (VD Sharma) ने कहा कि बूथ विस्तारक अभियान 2.0 एक बहुआयामी अभियान है. अभियान 1 में हमने डिजिटल बूथ (Digital Booth) बनाने का अभियान लिया था, जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने देश में एक इतिहास बनाया. 14 से 24 मार्च तक मध्यप्रदेश की पूरी भारतीय जनता पार्टी बूथों पर होगी.


पन्ना समिति में 33 प्रतिशत बहनों को मिले अवसर: वीडी शर्मा
शर्मा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का बूथ जीतने का जो संकल्प है वह है प्रत्येक बूथ पर 51 प्रतिशत वोट शेयर लेकर आना, इस प्रकार के कामों के साथ बूथों को सशक्त बनाना. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में गरीबों का जीवन बदलने वाली योजनाओं के हितग्राहियों से बूथ पर मिलना है और जो लोग योजनाओं से वंचित हैं उनको जोड़ने का काम करना है.


उन्होंने कहा कि पार्टी में जो नए नौजवान हैं, जो उमंग और उत्साह के साथ खड़े हैं, उनको 'यूथ फॉर बूथ्स' के अंतर्गत जोड़ने का काम किया जाएगा. साथ ही पार्टी ने यह एतिहासिक निर्णय लिया है कि प्रत्येक बूथ पर जो पन्ना समिति बनेगी, उसमें कम से कम 33 प्रतिशत बहनों को अवसर मिलना चाहिए.




CM चौहान ने बनाया इतिहास
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आगे बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में 'लाडली बहना योजना' लाकर इतिहास बनाया है. बीजेपी महिला सशक्तिकरण के अभियान में जुटी है, बूथ पर प्रत्येक समाज वर्ग का प्रतिनिधित्व हो इस भूमिका में 22 प्रकार के कामों के साथ बूथ को और अधिक सशक्त बनाते हुए इस दिशा में आज एक बहुआयामी अभियान प्रारंभ किया है.


उन्होंने कहा कि यह अभियान 10 दिनों तक चलेगा जिसमें मुख्यमंत्री, कैबिनेट के मंत्री, राज्य सरकार के मंत्री, सभी सांसद और विधायक भी बूथ पर जाएंगे. पूरी भारतीय जनता पार्टी 'चलो बूथ की ओर' नारे के साथ बूथ पर पहुंच रही है. इन 10 दिनों में प्रधानमंत्री के सपने को पूरा करने का काम भारतीय जनता पार्टी करेगी.


ये भी पढ़ें: Chhatarpur: लड़की को भगाने पर लड़के के पिता को तालिबानी सजा, पेड़ से बांधकर दो दिनों तक पीटा, छोड़ा तो किया सुसाइड