Blackbug Found Dead: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक काले हिरण का शव बरामद हुआ है. इस मामले में अब डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (DFO) एक्शन में आ गए हैं. भोपाल के DFO लोकप्रिय भारती ने बताया, "बरखेड़ा सलाम गांव के पास एक खेत में एक काला हिरण मृत पाया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बॉडी पर चोट के निशान हैं. अब विभाग मामले की जांच करेगा."


अब पता लगाया जा रहा है कि यह काले हिरण की हत्या का मामला है या फिर जानवर की प्राकृतिक मौत हुई है. हालांकि, गर्दन के पास मिली चोट से आशंका जताई जा रही है कि शिकारियों की गोली से ही उसकी मौत हुई है.






काले हिरण को गोली मारने की आशंका
शुरुआती जांच में सामने आया है कि देर रात काले हिरण को गोली मारने की आशंका है. हालांकि, दो-तीन दिन बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही असल सच्चाई का पता चल सकेगा. पोस्टमार्टम के बाद काले हिरण के अवशेषों का अंतिम संस्कार किया जाएगा.


वहीं, एसडीओ ने बताया कि जांच जारी है, लेकिन रिपोर्ट आने पर ही सच सामने आ सकेगा. तब तक किसी भी प्रकार का बयान नहीं दिया जा रहा है. वन विभाग के एनिमल डॉक्टर ने भी गोली लगने की आशंका पर अभी कोई बयान नहीं दिया है. 


पांच महीने पहले भी मिला था एक शव
मध्य प्रदेश में बीते 6 महीने में काले हिरण की मौत की यह दूसरी घटना है. करीब पांच महीने पहले भोपाल के बिशन खेड़ी में एक गर्भवती काले हिरण का शव पाया गया था. ग्रामीणों को आशंका थी कि राजस्थानी भेड़पालकों के साथ आए कुत्तों ने काले हिरण पर हमला किया था. हालांकि, शिकारियों के हाथ होने की बात पर भी संदेह व्यक्त किया गया था. 


यह भी पढ़ें: इंदौर के BJP नेता ने व्यापारी को लगाया 2 करोड़ का चूना! अब पुलिस कर रही तलाश