MP News: भोपाल के बरखेड़ा सलाम इलाके में काले हिरण की मौत मामले पर गोपनीयता बरती जा रही है. शव का पोस्टमार्टम करने वाली डॉक्टर सवाल का जवाब देने से बचती नजर आयीं. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह का खुलासा हो सकेगा.


पोस्टमार्टम रिपोर्ट दो से तीन दिन में आने की संभावना है. बताया जा रहा है कि एक दिन पहले काले हिरण की मौत हो गयी थी. सूत्रों का कहना है कि मौत की वजह गोली लगना है. काले हिरण की मौत जंगली जानवर के हमले में नहीं हुई है.


बता दें कि मंगलवार की सुबह काले हिरण का शव खेत से बरामद होने से हड़कंप मच गया था. लोगों ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए ले गयी. वेटरनरी डॉक्टर डॉ. संगीता धमीजा ने बताया कि वन विभाग की टीम पोस्टमार्टम के लिए बरखेड़ा सलाम से पशु अस्पताल काले हिरण का शव लेकर आयी थी. पोस्टमार्टम में मौत की वजह का सवाल पूछने पर उन्होंने ज्यादा जानकारी देने से इंकार किया.


गोली लगने से हुई काले हिरण की मौत- सूत्र


उन्होंने काले हिरण पर घाव के निशान मिलने को जंगली जानवर का हमला नहीं माना. डॉ. संगीता धमीजा ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट वन विभाग को सौंपी जायेगी. गौरतलब है कि बॉलीवुड स्टार सलमान खान और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बीच काले हिरण के शिकार की वजह से ठनी हुई है. एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद मामला और भी सुर्खियों में आ गया है. बेटे के बचाव में पिता सलीम खान को भी उतरना पड़ा है. दूसरी तरफ बिश्नोई समाज भी सलमान खान से नाराज चल रहा है. भोपाल के बरखेड़ा सलाम में भी काले हिरण का शिकार करने की आशंका जताई जा रही है. 


ये भी पढ़ें-


एमपी कांग्रेस ने मांगा मोहन यादव सरकार के दस महीनों का हिसाब? जीतू पटवारी ने पूछे ये 10 सवाल