Bhopal News: भोपाल के स्कूलों को मिली बम की धमकी का खुलासा, 17 साल के लड़के के बनाए बॉट से मिले ई-मेल
MP News: एमपी में पुलिस अधिकारी ने बताया कि, 11 स्कूलों को हाल ही में मिले बम की धमकी वाले ई-मेल तमिलनाडु के सलेम के 17 वर्षीय एक लड़के द्वारा बनाए गए बॉट से मिले हैं. मामले में जांच जारी है.
Bhopal: मध्य प्रदेश के 11 स्कूलों को हाल ही में मिले बम की धमकी वाले ई-मेल तमिलनाडु के सलेम के 17 वर्षीय एक लड़के द्वारा बनाए गए बॉट से मिले हैं. एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यहां जानकारी दी. भोपाल के 11 स्कूलों को 13 मई को ई मेल प्राप्त हुए थे जिसमें दावा किया गया था कि स्कूलों को बम से उड़ा दिया जाएगा. इसके बाद पुलिस के कई दलों द्वारा जांच में इस जानकारी को गलत पाया गया.
अपराध शाखा ने दी ये जानकारी
अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त अमित कुमार ने शुक्रवार को बताया, ‘‘प्रथम दृष्टया जांच से पता चला है कि तमिलनाडु के सलेम के इस लड़के ने बॉट (इंटरनेट या किसी अन्य नेटवर्क पर एक स्वतंत्र कार्यक्रम जो सिस्टम या उपयोगकर्ता के साथ बातचीत कर सकता है) बनाया था और उन्हें किसी को बेचा था. मामले में उसकी संलिप्तता ज्यादा नहीं है और वह आरोपी नहीं लगता है.’’
MP Politics: शहादत पर मचा है सियासी घमासान, जयवर्धन के बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया पलटवार
मामले में डीसीपी ने क्या कहा?
डीसीपी ने बताया, ‘‘उसने इन बॉट को ईमेल भेजने के लिए स्टार्टअप के तौर पर बनाया है. किसी ने इसे उससे खरीदा और फिर इस दूसरों को बेच दिया. हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ये लोग कौन हैं. ऐसा की एक मामला बेंगलुरु से सामने आया है. भोपाल और बेंगलुरु की पुलिस जांच में इसी लड़के तक पहुंचे हैं.’’
पुलिस कर रही है जांच
उन्होंने कहा कि लड़के ने मंजूर किया कि उसने इन बॉट को लगभग 200 डॉलर में विभिन्न लोगों को बेचा और विभिन्न चैनलों के माध्यम से भुगतान हासिल किया है. पुलिस सभी कोणों से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-
Indore News: 'कभी-कभी बीजेपी भी मोहब्बत की बातें कर लिया करे', कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का तंज