Bhopal Building Collapsed: भोपाल के शाहपुरा में 3 मंजिला बिल्डिंग गिरने से तीन लोग घायल, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
Bhopal: भोपाल के शाहपुरा में बुधवार को 3 मंजिला मकान गिरने से तीन लोग घायल हो गये. इसमें एक मजदूर की हालत गंभीर बताई गई है.
![Bhopal Building Collapsed: भोपाल के शाहपुरा में 3 मंजिला बिल्डिंग गिरने से तीन लोग घायल, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश Bhopal building collapsed during its demolition at Shahpura locality Bhopal Building Collapsed: भोपाल के शाहपुरा में 3 मंजिला बिल्डिंग गिरने से तीन लोग घायल, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/01/1f6072b53fc3920dd8d2f403e00897a8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhopal News: मध्य प्रदेश के भोपाल (Bhopal) के शाहपुरा में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक 3 मंजिला मकान गिरने से तीन लोग घायल हो गए. मामले में जांच के आदेश दिये गए हैं. इसमें एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है. भोपाल के कलेक्टर अविनाश लावण्या ने कहा, "किसी के निजी मकान को तोड़ने का कार्य चल रहा था उसी दौरान एक मज़दूर के दबने की खबर मिली, जिसके बाद थोड़ी देर पहले उन्हें निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया है."
हादसे को लेकर आगे जानकारी देते हुए भोपाल के कलेक्टर अविनाश लावण्या ने कहा कि घायल मजदूर की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है. इसके संबंध में एक विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं. 2 लोग पहले वहां थे जिन्हें थोड़ी चोट लगी है. जांच के आधार पर हम आगे की कार्रवाई करेंगे.
हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों पर होगी कार्रवाई
भोपाल के कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि हादसे में घायल मजदूर को रेस्क्यू कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि भोपाल के शाहपुरा इलाके में तीन मंजिला इमारत गिराने के दौरान मलबे में फंसे एक मजदूर को बचा लिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि हादसे के लिए जिम्मेदार पाए जाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस हादसे में दो मजदूरों को मामूली चोटे आई है.
इसे भी पढ़ें:
Rewa News: दहकते अंगारों के बीच आखिर क्यों तपस्या कर रहे हैं वकील साहब? दर्शन करने पहुंच रहे लोग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)