(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: '...लोग चला रहे सरकार, गरीबों के घर तोड़े जा रहे', जीतू पटवारी ने मोहन सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
Bhopal News: राजधानी भोपाल में मोहन यादव सरकार का बुलडोजर चलाया जा रहा है, यहां प्रभावित परिवारों से बात करते हुए जीतू पटवारी ने मोहन यादव सरकार पर कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं.
Bhopal Bulldozer Action: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का एक्शन लगातार जारी है. भोपाल की भदभदा कॉलोनी में बीते 3 दिनों में करीब 268 घरों को बुलडोजर चलाई गई. वहीं अभी 118 घरों पर बुलडोजर चलाना बाकी है, जिसे हटाने कि कार्रवाई कि जा रही है. इस दौरान करीब 500 से अधिक पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
इन सबके बिच मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भोपाल की भदभदा कॉलोनी में पहुंचे और वहां के लोगों से बातें की. उन्होंने मोहन यादव सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, "गरीबों के घर तोड़े जा रहे, बेशर्म लोग सरकार चला रहे है."
भोपाल में मोहन यादव सरकार द्वारा गरीबों की झुग्गी तोड़े जाने से पीड़ित परिवारों से मुलाकात करते प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी।
— MP Congress (@INCMP) February 24, 2024
गरीबों के घर तोड़े जा रहे,
बेशर्म लोग सरकार चला रहे। pic.twitter.com/nDaKYvRPGS
'कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है'
वहीं जीतू पटवारी ने शनिवार (24 फरवरी) को कहा कि दिसंबर में मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में बीजेपी सरकार के सत्ता संभालने के बाद से मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के सत्ता में आने के 73 दिनों में अपराध लगातार बढ़े हैं. सीएम यादव के गृह जिले उज्जैन में बीजेपी के एक सरपंच और उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई. एक पुलिस स्टेशन से एक पुलिस वाहन चोरी हो गया. पटवारी ने संवाददाताओं से कहा, ये सभी अपराध पिछले 73 दिनों में हुए हैं.
सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
उन्होंने बताया कि एक सब इंस्पेक्टर को पुलिस वाहन से कुचलने की कोशिश की गई, जबकि बाद में एक कांस्टेबल की मौत हो गई. पटवारी ने कहा, पत्रों और सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से, उन्होंने अक्सर सीएम यादव, जो राज्य के गृह मंत्री भी हैं, से पोर्टफोलियो छोड़ने का अनुरोध किया था. आज के अखबारों में इंदौर में दिन में डकैती की खबर है. इंदौर में कभी डकैती नहीं हुई. कुछ दिन पहले बैतूल में बजरंग दल के लोगों ने एक आदिवासी की पिटाई कर दी थी. मैंने वो वीडियो जारी किया था. बाद में एक अन्य आदिवासी को उल्टा लटका दिया गया, निर्वस्त्र कर पीटा गया. पटवारी ने कहा, मैंने यह वीडियो भी जारी किया.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: 'भगवान ब्रह्मा की शरण में आया हूं', CM मोहन यादव ने बेटे की शादी से पहले ब्रह्मा मंदिर में की पूजा