Madhya Pradesh News: बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri Bageshwar Dham) के समर्थन में भोपाल (Bhopal) और छतरपुर (Chhatarpur) के हिन्दू संगठन उतर गए हैं. छतरपुर में जहां सड़क पर उतरकर श्याम मानव के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अर्थी निकालकर पुतला दहन किया तो वहीं भोपाल में भी संस्कृति मंच ने कहा कि सनातन धर्म पर आंच आई तो अच्छा नहीं होगा. जानकारी के अनुसार बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर महाराष्ट्र में टिप्पणी के खिलाफ एमपी के छतरपुर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. महाराष्ट्र (Maharashtra) में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ टिप्पणी करने वाले श्याम मानव का पुतला दहन किया गया. छतरपुर की सड़कों पर उतरकर श्याम मानव के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए चौराहों पर अर्थी ले जाकर जमकर प्रदर्शन और पुतला दहन किया गया.


श्याम मानव के खिलाफ नारेबाजी
छतरपुर में बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ताओं ने छत्रसाल चौराहे पर पुतला दहन करते हुए श्याम मानव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही छतरपुर के अन्य हिंदू संगठनों (Hindu organization) ने शहर के संकट मोचन मंदिर से श्याम मानव की अर्थी निकाली. इस दौरान उसके खिलाफ नारेबाजी करते रहे. उसकी अंतिम यात्रा गांधी चौक पहुंची जहां पर हिंदू संगठन के लोगों ने श्याम मानव के पुतले पर पहले जमकर चप्पलें बरसाई उसके बाद मटकी फोड़कर अंतिम संस्कार किया गया.


भोपाल के सनातनी करेंगे विरोध
इस मामले में राजधानी भोपाल का संस्कृति मंच भी बागेश्वर धाम सरकार के समर्थन में उतर गया है. संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने सनातन धर्म को जागृत करने का जो प्रयास किया उससे विरोधियों के पेट में दर्द हो गया. चंगाई उत्सव में ईसाई मिशनरी क्या भूत भगाने के नाम पर धर्मांतरण नहीं करते, उस समय आपको अंधविश्वास नहीं दिखाई देता. हम अंधविश्वास निर्मूलन समिति को चेतावनी देते हैं कि धीरेंद्र कृष्ण बागेश्वर धाम के खिलाफ किसी प्रकार की कोई कार्रवाई की जाती है तो सनातन धर्मी इसका विरोध करेंगे.


MP Politics: बागेश्वर धाम सरकार के समर्थन में उतरी BJP, मुंहतोड़ जवाब देने के लिए MLA ने बुलाई महासभा