Raod Accident In Bhopal: भोपाल के छोला (Chhola) इलाके में एक भयानक सड़क दुर्घटना में 7 साल के बच्चे की जान चली गई. दरअसल मंगलवार की सुबह यहां एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी की बस ने पीछे से एक कार में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी की कार का अगला हिस्सा घूमकर बस के सामने आ गया, जिसके बाद बस कुछ फीट तक इसी हाल में कार को घसीटती रही. वहीं इस घटना में कार सवार एक बच्चा, जो अपने पिता की गोद में ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठा था, उसकी मौत हो गई. गाड़ी में बैठे अन्य सभी लोगों को मामूली चोटे आई हैं.


सीट बेल्ट बच्चे के गले में फंसने बच्चे की हुई मौत


जानकारी के मुताबिक बच्चे की मौत सीट बेल्ट में फंसकर दम घुटने की वजह से हुई बताई जा रही है. दरअसल बच्चा अपने पिता की गोद में था और पिछली सीट पर उसकी मां और बहन बैठी हुई थी. छोला के एसएचओ अनिल सिंह मौर्या ने बताया कि राजकिशोर पांडेय, रायसेन जिले के बरेली कस्बे के रहने वाले हैं. उनकी पत्नी सरिता पांडेय भोपाल में शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए भोपाल जाना था, जिसके लिए परिवार कारोंड क्षेत्र के एक प्राइवेट कॉलेज में जा रहा था.


International Women's Day: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला ड्राइवर ने पेश की मिशाल, दौड़ाई 120 किमी की रफ्तार से ट्रेन


बस ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज


जानकारी के मुताबिक सुबह 7:15 के आस-पास छोला इलाके के भानपुर पुल के पास पहुंचे, जब ये हादसा हुआ. एसएचओ ने बताया कि दुर्घटना होते ही गाड़ी के एयरबैग खुल गये वहीं सीट बेल्ट बच्चे के गले में जाकर फंस गई. जिसकी घुटन से बच्चा बेहोश हो गया. अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना के आधार पर पुलिस ने बस ड्राइवर के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.


Liquor Discount Delhi: दिल्ली में शराब के शौकीनों के लिए बड़ा झटका, हाई कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला