मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरागढ़ क्षेत्र के एक स्कूल में धर्मांतरण की कोशिश का मामला सामने आया है. मामला सामने आने के बाद मध्य प्रदेश की सरकार ने मिशनरी स्कूलों की गतिविधियों पर नजर बढ़ा दी है. इसको लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान भी दिया है.


मामला सामने आने के बाद एफआईआर दर्ज


एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि भोपाल में धर्मांतरण का जो मामला सामने आया है उसमें एफआईआर दर्ज कर ली गई है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश के अंदर जितने भी मिशनरी स्कूल हैं उनके अंदर इस तरह की गतिविधियां चल तो नहीं रहीं, इन पर नजर रखने को इंटेलीजेंस को कहा है.


MP Weather Update: भीषण गर्मी की चपेट में है मध्य प्रदेश, चंबल, ग्वालियर, रीवा संभाग में ऑरेंज अलर्ट, इन तीन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी


क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल परिसर का है मामला


ज्ञात हो कि रविवार केा बैरागढ़ के क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल परिसर में कुछ लोगों को लाकर धर्मांतरण कराने की सूचना मिली थी. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी. मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में एक युवती ने वहां लोगों से बहस भी की. उसका कहना था कि यीशु की आराधना करने से सब ठीक हो जाता है. वहीं उस युवती ने हिंदू देवी देवताओं पर तर्क-कुतर्क करते हुए टिप्पणियां की.


ये भी पढ़ें-


MP News: संबल योजना को आज नए स्वरूप में शुरू करेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, जानिए इस योजना में क्या हुआ है बदलाव