Bhopal News Today: राजधानी भोपाल में चलने वाली सिटी बस में एक बार फिर कथित गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. इस मामले में दो युवकों ने मामूली बात पर सिटी बस ड्राइवर और कंडक्टर के साथ मारपीट की. यह घटना बस में लगे सीसीटीवी ने रिकॉर्ड हो गई.


दरअसल, एक युवक सिटी बस में आरक्षित महिला सीट पर बैठा हुआ था. बस ड्राइवर ने युवक को महिला सीट से उठने के लिए कह दिया. इस बात से नाराज होकर दोनों युवकों ने ड्राइवर और कंडक्टर के साथ मारपीट करने लगे.






घटना सीसीटीवी में कैद
प्रदेश की राजधानी भोपाल में ये सिटी बस नंबर एमपी 04 पीए 4319 शाम 5 बजे सूरज नगर तिराहे से गुजर रही थी, तभी बाईक से दो युवक आए और उन्होंने बस को रुकवा कर चढ़ गए. 


इसके बाद दोनों आरोपियों ने बस में चढ़कर और महिला सवारियों के सामने ही ड्राइवर से कथित तौर गाली गलौज करने लगे. कंडक्टर ने रोका तो उन्होंने ड्राइवर और कंडक्टर के साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट की यह घटना बस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.


मारपीट में घायल हुए ड्राइवर-कंडक्टर
बदमाशों की मारपीट से ड्राइवर कृष्णपाल सिंह और कंडक्टर मुनि महेश घायल हो गए. ड्राइवर कृष्णपाल की नाक से खून बहने निकला और कंडक्टर महेश को भी चोट आई. मारपीट में घायल ड्राइवर और कंडक्टर ने अस्पताल पहुंचकर इलाज कराया.


मार-पीट की घटना से यात्रियों में दहशत
भोपाल सिटी बस में हुई इस घटना से बस में सवार यात्री दहशत में आ गए. बस में पुरुष, महिलाएं और बच्चे भी सवार थे. मारपीट की घटना देख बच्चे डर गए और चीख पुकार मचाने लगे.


बस ड्राइवर कृष्णपाल के अनुसार, बस में महिला आरक्षित सीट पर एक व्यक्ति बैठा हुआ था, जिसे उसने वहां से उठने के लिए कहा था. इसके बाद कुछ दूरी पर ही सूरज नगर के पास दो युवकों ने मारपीट शुरू कर दी.


ये भी पढ़ें: इंदौर में डेंगू के केस 100 के पार, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, शहर में ड्रोन सर्वे शुरू