Bhopal BCLL To Increase Bus Fare From April 1: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में एक बार फिर से बस यात्रा महंगी होने जा रही है. भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (BCLL) ने बस का किराया बढ़ाने का प्रस्ताव परिवहन अधिकारी को भेजा था, जिसे अनुमति मिल गई है. अब आम जनता को पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर के साथ ही बस सेवा में भी महंगाई की मार झेलने पड़ेगी. राजधानी में 1 अप्रैल से बस का सफर महंगा हो जाएगा. 


BCLL प्रबंधन को किराया बढ़ाने की परिवहन विभाग से अनुमति मिल गई है. इस अनुमति के बाद मिनी बस, लो फ्लोर बस और एसी बस का किराया बढ़ाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक यह किराया प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया बढ़ाया जाएगा, जिसमें एक रुपये तक की बढ़ोतरी होगी.


इन रूट पर पड़ेगा असर


बता दें कि डेढ़ लाख लोग बीसीएलएल बसों से रोज सफर करते हैं. शहर में 200 से ज्यादा बीसीएलएल बसों का संचालन होता है. भोपाल के एमपीनगर से संत हिरदाराम नगर, बैरागढ़ चीचली से करोंद, सलैया से भैंसाखेड़ी, गांधी नगर से मंडीदीप, अवधपुरी से भैंसाखेड़ी समेत कई मार्गों पर बीसीएलएल बसों का संचालन करता है.


Meerut: बिजनेस के विवाद में दोस्त बने हैवान, पार्टनर को 30 टुकड़ों में काटकर जमीन में दफनाया


किलोमीटर के हिसाब से ऐसा होगा किराया


लगातार डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ने के बावजूद भी लंबे समय बाद बीसीएलएल मात्र एक रूपए किराया बढ़ाने जा रहा है. जो टिकिट 6 रुपए का था, वह अब 7 रुपए का हो जाएगा.


0 से 2 किमी पर 7 रुपए


0 से 3 किमी पर 12 रुपए


0 से 7 किमी पर 15 रुपए


0 से 10 किमी पर 19 रुपए


0 से 13 किमी पर 22 रुपए


0 से 16 किमी पर 23 रुपए


0 से 19 किमी पर 28 रुपए


0 से 22 किमी पर 30 रुपए


0 से 25 किमी पर 32 रुपए


0 से 28 किमी पर 35 रुपए


0 से 30 किमी पर 37 रुपए


0 से 34 किमी पर 37 रुपए


MP: 'गुंडे-बदमाशों के मकानों को खोदकर मैदान बना दूंगा', CM शिवराज की अपराधियों को सख्त चेतावनी