Bhopal News: महापौर मालती राय के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे सीएम शिवराज, विकास को लेकर कह दी बड़ी बात
Bhopal में महापौर मालती राय और पार्षदगणों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए सीएम शिवराज ने कहा कि शहर में पेट्रोल एवं डीजल से चलने वाले वाहनों के जगह सीएनजी और बैटरी के वाहनों को बढ़ाएंगे.
Bhopal News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में नगर निकाय चुनाव (Municipal Elections) संपन्न हो गए है. अब नगर परिषद नगरपालिका में अध्यक्ष और नगर निगम में महापौर शपथ समारोह के आयोजन हो रहे हैं. वहीं भोपाल में नवनिर्वाचित महापौर मालती राय और पार्षदगणों के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) सम्मिलित हुए. इस दौरान उन्होंने कन्यापूजन और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
सीएम शिवराज ने दी सभी को बधाई
वहीं लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मैं भोपाल की जनता का आभार प्रकट करता हूं. और महापौर बहन मालती राय और सभी पार्षद बहनों-भाइयों को बधाई देता हूं. आप सभी जनप्रतनिधियों से मेरी अपील है कि जनता के विश्वास को कभी टूटने मत देना. भोपाल की हर गली-मोहल्ले में मैंने साइकिल चलाई है. यहीं के सरकारी स्कूल में पढ़ा हूं और ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे भोपाल और मध्यप्रदेश की सेवा का अवसर मिला.
MP Politics: दिल्ली में सीएम शिवराज सिंह चौहान और एमपी के सांसदों के बीच बैठक, जानिए क्या है मुद्दा?
भोपाल में दी जाएगी केबल कार की सुविधा
उन्होंने कहा कि, भोपाल अद्भुत शहर है और अब हाईटेक मेट्रो सिटी बन रहा है. देश और दुनिया से भोपाल जो आता है इसे देखता ही रह जाता है. मैं संकल्प लेता हूं कि हम भोपाल के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. भोपाल की आबोहवा खराब न् हो इसलिए पेट्रोल एवं डीजल से चलने वाले वाहनों के बजाय सीएनजी एवं बैटरी से चलने वाले वाहनों को बढ़ायेंगे. शहर में मेट्रो और बसें तो चलेंगी ही साथ अब केबल कार के माध्यम से हवा में आवागमन की व्यवस्था का भी हमारा प्रयास है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 150 योजनाएं और इतनी ही योजनाएं राज्य सरकार की हितग्राही मूलक हैं. सभी पार्षद पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने में कोई कसर ना छोड़ें.
हर घर तिरंगा अभियान के तहत लगाए तिरंगा
आज का दिन उत्सव का दिन है इसके तत्काल बाद काम के दिन शुरू हो जाएंगे. एक दिन भोपाल के विकास का पूरा खाका बनाकर हम भोपाल की जनता के साथ फिर बैठेंगे और रोड मैप प्रस्तुत करेंगे. उस रोड मैप में वो चीजें प्रमुखता के साथ होंगी जो हमने संकल्प पत्र में व्यक्त की हैं. एक अपील और मैं पार्षद भाई-बहनों के साथ करना चाहता हूं कि, आप हमेशा विनम्र बने रहना और जनता की बात को सुनकर उनकी समस्या का समाधान करना. वहीं उन्होंने कहा कि, आप सभी भाई औऱ बहनें आज संकल्प लीजिए कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आपके वॉर्ड के हर घर पर तिरंगा लहराएगा.