Mukhyamantri Teerth Darshan Yojna: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में आज यानि मगंलवार से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना (Mukhyamantri Teerth Darshan Yojna) की शुरुआत एक बार फिर कर दी गई है. इस ट्रेन में यात्रा के लिए जा रहे बुजुर्गों का भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन (Rani Kamalapati Station) में तिलक लगाकर और माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया. वहीं भोपाल में आयोजित ‘तीर्थ दर्शन यात्रा ट्रेन' के उद्घाटन समारोह में राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने भी शिरकत की और बुजुर्गों को एक भजन भी गाकर सुनाया.
सीएम शिवराज ने गाया भजन
बता दें कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की शुरुआत साल 2012 में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार ने ही की थी. वहीं आज दो साल बाद ‘तीर्थ दर्शन यात्रा ट्रेन' को फिर से शुरु किया गया है. इसके लिए एक भव्य आयोजन किया गया. जिसमें शिवराज सिंह चौहान ने यात्रा से पहले बुजुर्गों को एक भजन गाकर सुनाया. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. जो काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है. वीडियो में सीएम शिवराज भजन गा रहे हैं और बुजुर्ग उन्हें देखकर खुशी से झूमते हुए दिख रहे हैं.
बुजुर्गों के लिए बिछा रेड कार्पेट
तीर्थ यात्रा के लिए जा रहे बुजुर्गों का कहना है कि मध्यप्रदेश सरकार की वजह से उन्हें तीर्थ क्षेत्रों के दर्शन करने का सौभाग्य मिल रहा है. इसलिए वो बहुत खुश है. वहीं भोपाल के कमलापति स्टेशन पर तीर्थ दर्शन के लिए जा रहे बुजुर्गों के वेलकम के लिए रेड कारपेट बिछाया गया और माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया.