Bhopal: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, पार्टी विधायकों और संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी. इस बैठक में नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव की जिम्मेदारी विधायकों को सौंपी गई थी. इसी को ध्यान में रखते हुए आज सोमवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में चुनाव संचालन समिति की बैठक हुई. इस बैठक में प्रदेश प्रभारी पी. मुरलीधर राव, सह-प्रभारी पंकजा मुंडे, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल हुए.


बैठक में हुई चुनाव पर चर्चा
इस बैठक में चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई. ओबीसी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है. राजनीतिक पार्टियों ने भी अपने-अपने स्तर पर चुनावी बिसात बिछानी शुरू कर दी है. बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी नए सिरे से सर्वे कराएगी और सर्वे के आधार पर चुनाव में जीत की संभावना वाले उम्मीदवारों को ही टिकट दिया जाएगा. 


Ratlam News: कटा हुआ गोवंश पाए जाने के बाद हिंदूवादी संगठनों का प्रदर्शन, आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर


जीत के लिए ये है पार्टी का प्लान
बीजेपी महापौर और नगर पालिका अध्यक्ष पद के दावेदारों को लेकर सर्वे कराएगी. साथ ही बीजेपी हर निकाय के लिए अलग घोषणा पत्र तैयार कराएगी. प्रदेश स्तर पर भी निकाय चुनाव के लिए एक घोषणा पत्र जारी किया जाएगा. बीजेपी नगरीय निकाय चुनाव संचालन समिति के प्रदेश संयोजक उमाशंकर गुप्ता ने बताया कि निकाय चुनाव में टिकट देने के लिए नए सिरे से सर्वे होगा. इसकी वजह बताते हुए उमाशंकर गुप्ता ने बताया कि चुनावी स्थिति के साथ ही अब समीकरण में भी बदलाव हुआ है.


यह भी पढ़ें-


Bhopal News: भोपाल में धर्मांतरण की घटना के बाद सक्रिय हुई सरकार, मिशनरी स्कूलों पर नजर रखने के दिए निर्देश