Bhopal News: भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के जयंती पर नशा मुक्ति अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम ने शक्ति स्वरूपा कन्याओं का पूजन के साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) के चित्रों पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार (Virendra Kumar), मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti), योगाचार्य बाबा रामदेव देव (Ramdev Dev) और संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्डया उपस्थित थे.


क्या कहा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने?
नशा मुक्ति अभियान का शुभारंभ करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नशा करने से शरीर, मन, बुद्धि, परिवार किसी को लाभ नहीं होता है. नशा ही बर्बादी की जड़ है. इसलिए इससे दूरी आवश्यक है. नशा एक बार शुरू होता है तो इंसान को बर्बाद कर देता है. सरकार का काम सड़क पुल पुलिया, स्कूल, बांध, अस्पताल बनाना भी है, लेकिन इंसान की जिंदगी बनाना और बचाना भी सरकार के कामों में से एक है. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और प्रदेश के नागरिकों के प्रयासों से मध्य प्रदेश को स्वच्छतम प्रदेश का सम्मान प्राप्त हुआ.






 


Ujjain News: अल्पसंख्यक वर्ग के 3 युवक बिना अनुमति गरबा पंडाल में घुसे, लोगों ने पुलिस के सामने जमकर पीटा, देखें वीडियो


वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उमा भारती का जिक्र करते हुए कहा, "आप प्रेरणा हैं दीदी आपने इस अभियान को शुरू किया. आपने समाज को जगाने का संकल्प लिया है. आज आपके भाई के रूप में मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम सरकार की तरफ से समाज को नशा मुक्त बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. हम जी जान लगा देंगे बच्चे खेलकूद पढ़ाई और योग जैसे कार्यों में व्यस्त रहेंगे, तो नशे की ओर उन्मुख नहीं होंगे." 




नशे के शिकार लोगों से नहीं करनी है घृणा
सीएम ने कहा कि हम प्रदेश पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और योग जैसे कार्यों को भी बढ़ाएंगे. "नशा मुक्ति" हमारे एजेंडे में सबसे प्रमुखता में है. आज हम यह संकल्प लेते हैं की नशा मुक्ति में भी मध्य प्रदेश को नंबर एक बनाकर रहेंगे. वहीं हुक्का लाउंज जैसी चीज मध्य प्रदेश की धरती पर नहीं चलेंगे. आवश्यकता पड़ी तो बुलडोजर चलाकर इन्हें ध्वस्त कर दिया जायेगा. नशे के शिकार लोगों से घृणा नहीं करनी है. यह भी हमारे अपने हैं इनको नशे से मुक्ति दिलाने के लिए भी सरकार प्रभावी प्रयास करेगी.


MP News: छिंदवाड़ा में राज्य सरकार के व्यवस्थाओं की खुली पोल, कच्ची सड़क के कारण गर्भवती महिला तक नहीं पहुंची एम्बुलेंस