Budget 2022: बजट पर सीएम शिवराज सिंह चौहान की प्रतिक्रिया, जानिए उन्होंने क्या कहा है?
Budget 2022: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बजट पेश होने के बाद पीएम मोदी को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि ये बजट समृद्ध, शक्तिशाली और विकसित भारत के निर्माण का बजट है.
Budget 2022: केंद्र सरकार का आम बजट आज लोकसभा में पेश हो गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चौथी बार बजट पेश किया है. इस बजट में केंद्र सरकार ने दावा किया है कि इस बजट में सभी के लिए कुछ ना कुछ रखा गया है. वहीं ऐलान के बाद सब कुछ साफ हो गया. बजट पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान ने बयान दिया है.
अधोसंरचना विकास के लिए 35 फीसदी से अधिक राशि बजट में बढ़ाई गई
सीएम ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री जी को बधाई देता हूं. ये बजट समृद्ध, शक्तिशाली और विकसित भारत के निर्माण का बजट है. अधोसंरचना विकास के लिए 35 फीसदी से अधिक राशि बजट में बढ़ाई गई है. इससे अधोसंरचना विकास के साथ-साथ रोजगार के अवसर सृजित होंगे.
पीएम मोदी का जताया आभार
केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा वर्ष 2022-23 में पीएम आवास योजना के तहत 80 लाख आवास निर्माण की घोषणा का सीएम ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण के लिए समर्पित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में गरीब, कमजोर वर्ग के 'अपने घर' का सपना साकार हो रहा है. गरीब परिवार भी पक्के मकान में सम्मान का जीवन जी रहे हैं.
बजट में केन-बेतवा प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी घोषणा
वहीं सीएम ने कहा कि केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट में केन-बेतवा प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी घोषणा की है. इसके लिए बजट में 44,605 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट को पहले ही मोदी सरकार मंजूरी दे चुकी है. यह योजना बुंदेलखंड के लिए बेहद अहम है. बता दें कि बुंदेलखंड में मध्य प्रदेश के कई जिले आते हैं.
ये भी पढ़ें-