Khargone Violence: खरगोन हिंसा पर बोले शिवराज सिंह चौहान, नुकसान की अभी सरकार करेगी भरपाई, बाद में दंगाइयों से होगी वसूली
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि दंगे-फसाद में नागरिकों के हुए नुकसान की पूरी तरह भरपाई अभी सरकार करेगी. बाद में दंगाइयों से क्षतिपूर्ति करवाई जाएगी.
Bhopal News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन हिंसा पीड़ितों की मदद के लिए कई एलान किए. उन्होंने भोपाल में कहा कि दंगाइयों ने 10 लोगों के मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिए हैं. क्षतिग्रस्त मकानों को राज्य सरकार बनवाएगी. उन्होंने आगे कहा कि अब खरगोन में शांति है. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि,"अब खरगोन में शांति है. सरकार ने फैसला किया है कि 10 क्षतिग्रस्त मकानों को फिर से बनवाया जाएगा." दंगाइयों ने लोगों के घर में तोड़फोड़ की और संपत्तियों को आग के हवाले कर दिया.
खरगोन हिंसा में घायलों का सरकार मुफ्त कराएगी इलाज
उन्होंने बताया कि हिंसा की चपेट में आए आंशिक क्षतिग्रस्त मकानों की संख्या 70 है. सरकार 70 मकानों की भी मरम्मत कर बेहतर बनाएगी. शिवराज ने हिंसा में घायल लोगों के इलाज की व्यवस्था मुफ्त कराने का एलान किया. उन्होंने आश्वासन दिया कि घायलों को तकलीफ नहीं होने देंगे. आजीविका के साधन से वंचित लोगों पर भी सीएम शिवराज ने दरियादिली दिखाई. उन्होंने कहा कि आजीविका के स्रोत का पुनर्निर्माण किया जाएगा.
Barwani News: पहले से जेल में आरोपियों को पुलिस ने बनाया आरोपी, कार्रवाई पर उठ रहे सवाल
लोगों के नुकसान की अभी भरपाई, बाद में दंगाइयों से वसूली
प्रशासन ने 16 लोगों को चिह्नित करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि दंगे-फसाद में नागरिकों के हुए नुकसान की पूरी तरह भरपाई अभी सरकार करेगी. बाद में दंगाइयों से भी क्षतिपूर्ति करवाई जाएगी. चौहान ने कहा कि संकट की घड़ी में कोई अकेला नहीं छूटेगा. किसी परिवार में बेटी का विवाह वर्तमान परिस्थितयों के कारण नहीं हो सका है तो उसके लिए भी सरकार जरूरी सहायता उपलब्ध कराएगी.