Indore News: लता मंगेशकर के नाम से खुलेगी संगीत एकेडमी और प्रतिमा होगी स्थापित, सीएम बोले-इस क्षति को कोई नहीं भर सकता
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज ऐसा लग रहा है कि मेरा बहुत कुछ चला गया. कल से ऐसी क्षति हुई जो कोई नहीं भर सकता. जब भी समय मिलता था लता मंगेशकर दीदी के गाने सुनता था.
Indore News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह स्मार्ट सिटी इंदौर पहुंचे जहां उन्होंने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी और लता दीदी की स्मृति में पौधारोपण किया. उनके साथ गए संगीत और गायन क्षेत्र के लोगों ने भी पौधे रोपे. इस दौरान सीएम चौहान ने इंदौर में लता मंगेशकर के नाम से संगीत एकेडमी खोलने का ऐलान किया और कहा कि इंदौर में उनकी प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी.
इस क्षति को कोई नहीं भर सकता-सीएम
सीएम ने कहा, इंदौर में संगीत अकादमी, संगीत महाविद्यालय, संगीत संग्रहालय में लता जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. लता जी के जन्मदिन पर लता मंगेशकर के नाम से पुरस्कार भी दिया जाएगा. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज ऐसा लग रहा है कि मेरा बहुत कुछ चला गया. कल से ऐसी क्षति हुई जो कोई नहीं भर सकता. जब भी समय मिलता था लता मंगेशकर दीदी के गाने सुनता था. उनका जाना ऐसी क्षति है जो कभी भरी नहीं जा सकती है.
रिक्तता की भरपाई संभव नहीं-सीएम
सीएम ने कहा, लता दीदी का जाने से करोड़ों भारतीयों की अनुभूति है कि उनकी व्यक्तिगत क्षति हुई है. उनके गीत हम सभी के जीवन में नव उत्साह और ऊर्जा का संचार करते थे. मेरे स्वयं के जीवन में ऐसी रिक्तता आई है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है. सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ भोपाल स्मार्ट सिटी में पौधे लगाने के दौरान संगीत एवं गायन के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पंडित सज्जन लाल ब्रहाभट्ट, उमाकांत गुंदेचा, कीर्ति सूद, आकृति मेहरा, दिलीप महाशब्दे, साजिद खां और सलीम अल्लाहवाले भी मौजूद थे जिन्होंने पौधारोपण किया.
ये भी पढ़ें: