Bhopal News: ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) मूवी को एमपी में टैक्स फ्री (Tax Free) करने के बाद आज बुधवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) इस फिल्म को देखेंगे.शाम 8:00 बजे एमपीटी के ड्राइव इन सिनेमा अशोका लेक व्यू में सीएम शिवराज ये मूवी देखेंगे. इस दौरान उनके साथ बीजेपी के विधायक, मंत्री, भाजपा संगठन के प्रमुख पदाधिकारी परिवारों के साथ मौजूद रहेंगे. गौरतलब है कि फिल्म 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्म पर आधारित है. इसके डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) भोपाल के हैं. फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है .लोग कश्मीरी पंडितों के साथ हुए इस कूर नरसंहार को दिखाने के लिए डॉक्टर विवेक अग्निहोत्री की खूब तारीफ कर रहे हैं.
फिल्म देखकर हुए रोंगटे खड़े - रामेश्वर शर्मा
भोपाल में मंगलवार को भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा इलाके के कश्मीरी हिंदुओं और भाजपा समर्थकों के साथ कोलार के डीडीएक्स सिनेमा घर पहुंचे और ये फिल्म देखी. इस दौरान सिनेमा हॉल में देशभक्ति के नारे गूंजते रहे विधायक शर्मा का कहना था कि ये फिल्म में नहीं बल्कि हकीकत है दिन में आंख बंद कर लेने से रात नहीं हो जाती है.शर्मन ने कहा दर्द देखकर दर्द हो रहा है जिन्होंने सहा होगा सोच कर घंटे खड़े होते हैं.
पुलिसकर्मियों को फिल्म देखने के लिए मिलेगा अवकाश
मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में फिल्म को टैक्स फ्री करने के बाद एक और बड़ा फैसला लिया है .जिसके तहत राज्य में द कश्मीर फाइल्स देखने के लिए पुलिस कर्मियों को सरकार की तरफ से 1 दिन की छुट्टी मिलेगी. सोमवार को मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा फिल्म देखने के लिए राज्य के सभी पुलिस कर्मियों का अवकाश दिया जाएगा. उन्होंने अवकाश देने के लिए डीजीपी सुधीर सक्सेना को निर्देश दिए हैं