Bhopal Rape News: मध्य प्रदेश के भोपाल में गुरु शिष्य परंपरा को कलंकित करने वाले एक कोचिंग सेंटर के संचालक पर दो चचेरी बहनों से रेप के अलग-अलग मामले दर्ज हुए. अब पुलिस ने उसे पकड़ लिया है और उसका मोबाइल जब्त कर डाटा रिकवर करने के लिए लैब भेजा गया है. मोबाइल से डाटा रिकवर होने के बाद कई और राज खुलने का अंदेशा है. कोचिंग संचालक पर आरोप है कि वह अश्लील वीडियो दिखाकर बच्चियों से रेप करता था.
एडिशनल डीसीपी मलकीत सिंह ने बताया कि भोपाल के छोला मंदिर इलाके में दो चचेरी बहनों के साथ कोचिंग क्लासेस संचालक वीरेंद्र त्रिपाठी ने रेप किया. आरोपी ने एक्स्ट्रा क्लास लेने की बात बोलकर अपने कोचिंग सेंटर पर छात्राओं को रोक लिया और ऊपरी मंजिल पर ले जाकर दो बहनों के साथ अलग-अलग दिन रेप किया. पिछले दो महीने से आरोपी छात्राओं का शारीरिक शोषण कर रहा था.
आरोपी रीत नगर इलाके में कोचिंग क्लास चलाता है. इस मामले में पुलिस ने दोनों छात्राओं की शिकायत पर अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं. केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसका मोबाइल भी जब्त किया गया है, जिसकी जांच फॉरेंसिक साइंस लैब के माध्यम से की जा रही है.
36 वर्षीय आरोपी वीरेंद्र विवाहित और उसके दो बच्चे भी हैं. उस पर आरोप है कि वह बायोलॉजी के चैप्टर पढ़ने के नाम पर अश्लील वीडियो दिखाता था और रेप करता था.
मोबाइल का डाटा डिलीट किया
यह सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद आरोपी ने अपने मोबाइल का डाटा डिलीट कर दिया. इसे रिकवर करने की कोशिश की जा रही है. पूरे मामले में पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई की है. पुलिस का कहना है कि आरोपी कोचिंग क्लास संचालक छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाता था. पुलिस को उम्मीद है कि उसके मोबाइल से कुछ सुराग मिल सकते हैं.
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त करेगी पुलिस
एडिशनल डीसीपी मलकीत सिंह ने बताया कि आरोपी वीरेंद्र एक दशक से कोचिंग क्लास चला रहा है. फिलहाल, अभी तक और कोई नई शिकायत सामने नहीं आई है लेकिन वह 50 से ज्यादा विद्यार्थियों को पढ़ाता था. पुलिस अन्य विद्यार्थियों से भी संपर्क कर रही है. दूसरी तरफ आरोपी वीरेंद्र त्रिपाठी का मोबाइल जब्त करने के बाद उसके लैपटॉप, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को जब्त करने की कार्रवाई भी की जा रही है.
यह भी पढ़ें- सिंगरौली: 'वर्दीकांड' के बाद अब 'जमीन कांड' में फंसे पार्षद पति! दबंगई का वीडियो वायरल