Bhopal News: प्रशासन के दावों की खुली पोल, खराब रोड के कारण कलेक्टर आईजी को लेना पड़ा ट्रैक्टर-जेसीबी का सहारा
मध्य प्रदेश के कढैया चंवर गांव में बारिश के कारण हाल बेहाल है. 15 अगस्त को गांव में सीएम का कार्यक्रम होना है. जिसके लिए कलेक्टर और आईजी गांव का दौरा करने गए थे.
MP News: मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. नदी नाले डैम नदियां उफान पर है. इसके साथ ही कई जगहों पर सड़क सम्पर्क भी टूट चुका हैं, लेकिन बारिश के चलते सरकार के विकास की पोल भी खुल रही है. गांवों के हाल बेहद खराब हैं. बारिश के कारण कई गांवों में जाना ही मुश्किल हो चुका है. ऐसे ही हालात का सामना भोपाल जिले के कलेक्टर, आईजी इरशाद वली सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारियों को भी करना पड़ा. वे एक गांव के लिए अपनी गाड़ियों से निकले, लेकिन वहां तक पहुंच ही नहीं पाए. रास्ता इतना खराब था कि उनकी गाड़ियां गांव तक नहीं पहुंच सकीं. आखिरकार सभी वरिष्ठ अधिकारियों को ट्रैक्टर और जेसीबी आदि में बैठकर वहां पहुंचना पड़ा.
15 अगस्त को सीएम का कार्यक्रम
दरअसल, मध्य प्रदेश के भोपाल से लगे कढ़ैया चंवर गांव में सीएम शिवराज सिंह चौहान का कार्यक्रम होना है. 15 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस प्रस्तावित कार्यक्रम के चलते कलेक्टर अविनाश लवानिया और आईजी इरशाद वली तैयारियों का जायजा लेने कढ़ैया चंवर गांव पहुंचे. देहात एसपी किरणलता केरकट्टा भी शुक्रवार को तैयारियों का जायजा लेने लिए रवाना हुईं थीं. इस दौरान ये सभी अधिकारी मुसीबत में फंस गए. बैरसिया ब्लॉक के इस गांव की सड़क इतनी खराब है कि अधिकारियों की गाड़ियां गांव तक नहीं पहुंच सकीं. जिसके बाद दोनों अफसरों ने गाड़ी से उतरकर ट्रैक्टर से गांव में पहुंचे और वहां मुआयना किया.
सीएम 15 अगस्त को झंडा वंदन करेंगे
गौरतलब है कि भोपाल में अमृत सरोवर के नाम से 75 तालाब बनना है और इनमें से 23 निर्माणाधीन है. इन निर्माणाधीन तालाबों में 15 अगस्त के दिन झंडा वंदन होना है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल की बैरसिया तहसील के कड़ैया चवर गांव स्थित निर्माणाधीन अमृत सरोवर में 15 अगस्त को झंडा वंदन करेंगे. साथ ही अमृत सरोवर का उद्घाटन भी करेंगे. इसको लेकर प्रशासन और पुलिस ने अपनी तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू कर दी हैं. इसी तारतम्य में शुक्रवार को कलेक्टर आईजी, एसपी देहात जोड़ और बैरसिया एसडीएम आदित्य जैन सीएम के कार्यक्रम स्थल पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया था. कलेक्टर और आईजी ने ट्रैक्टर पर बैठकर स्थल का मुआयना किया तो वहीं एसपी और एसडीएम ने जेसीबी पर बैठकर अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिए.अब इन अफसरों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.