College Admission: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आमतौर पर जून और जुलाई के महीने में कॉलेजों की प्रवेश परीक्षा शुरू होती हे लेकिन इस बार उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) ने 25 मई से प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस बार विद्यार्थियों को दस्तावेज सत्यापन कराने के लिए कॉलेज नहीं जाना पड़ेगा बल्कि दस्तावेज का सत्यापन ऑनलाइन ही हो जाएगा. इसके अलावा निजी और सरकारी, सभी कॉलेजों में एक जैसी प्रक्रिया के माध्यम से प्रवेश मिलेगा.


उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने बताया कि उच्च शिक्षा संबंधित सभी 304 कॉलेज में वर्ष 2023-24 अकादमिक सत्र की शुरुआत 25 मई से हो गई है. प्रवेश प्रक्रिया के दौरान इस सत्यापन कू प्रक्रिया शुरू की जा रही है. जिसके बाद विद्यार्थियों को दस्तावेज का सत्यापन करने के लिए कॉलेज में आने की जरूरत नहीं रहेगी. मंत्री की ओर से यह दावा किया जा रहा है कि इस बार प्रवेश प्रक्रिया को अधिक सरल और विद्यार्थी के हित में बनाया गया है. विद्यार्थी त्रुटि होने पर ऑनलाइन शुल्क जमा कर कॉलेज के हेल्प सेंटर में सुधार करवा सकेंगे. इसके अलावा प्रवेश प्रक्रिया में प्रवेश निरस्तीकरण होने पर शुल्क राशि ऑनलाइन खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी. सभी कॉलेजों में नए विद्यार्थियों का प्रवेश स्वागत उत्सव मनाया जाएगा. 


इस वर्ष 8,00,000 विद्यार्थी ले सकते हैं दाखिला
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के मुताबिक कॉलेज में लगभग आठ लाख विद्यार्थियों के प्रवेश लेने की संभावना है. यदि द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष के साथ-साथ पोस्ट ग्रेजुएशन के विद्यार्थियों की संख्या जोड़ी जाए तो यह आंकड़ा 18 लाख से अधिक हो जाएगा. उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने बताया कि लाडली लक्ष्मी योजना के तहतत छात्राओं को 25000 रुपये की प्रोत्साहन राशि और शिक्षण शुल्क में छूट भी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि लाडली लक्ष्मी बालिकाओं को प्रवेश लेने पर दो सामान किस्तों में 25000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. 


ये भी पढ़ें-


MP Board Results 2023: मध्यप्रदेश में दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित, दसवीं में इंदौर के मृदुल ने किया टॉप