MP News: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने 16 दिसंबर को बड़े आंदोलन से पहले विधानसभा में कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. विधायक दल की बैठक में कांग्रेस सरकार को घेरने की रणनीति तैयार करेगी.
विधायकों को समर्थकों के साथ आंदोलन में शामिल होने को भी कहा जाएगा. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बताया कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. रविवार को दोपहर 3:00 बजे बैठक में सभी कांग्रेस विधायक शामिल हो रहे हैं.
कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बारे में पहले ही सभी विधायकों तक सूचना पहुंच गई थी. 16 दिसंबर को कांग्रेस भोपाल में बड़ा प्रदर्शन कर रही है. जवाहर चौक से पैदल रैली निकालते हुए विधानसभा का घेराव किया जाएगा. आंदोलन में कांग्रेस विधायक समर्थकों के साथ मौजूद रहेंगे. इसके अलावा 16 दिसंबर से शीतकालीन सत्र भी शुरू हो रहा है. आज की बैठक में सरकार को घेरने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी. उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर जश्न मना रही है. हकीकत है कि सरकार ने अभी तक चुनावी वादों को पूरा नहीं किया है.
1700 से ज्यादा प्रश्न और 200 ध्यानाकर्षण
लिहाजा विधायक दल की बैठक में शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार की नाकामियों को उजागर करने पर चर्चा की जायेगी. विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस ने तेवर जता दिये हैं. बीजेपी और कांग्रेस के बीच घमासान होने वाली है. विधानसभा के शीतकालीन सत्र में 1700 से ज्यादा प्रश्न लगाए जा चुके हैं. इसके अलावा 200 ध्यान आकर्षण पर भी चर्चा होनी है.
परमार दंपति की मौत का मुद्दा भी उठेगा
ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस विधायकों के बीच भिड़ंत देखने को मिल सकती है. कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि विधानसभा में सीहोर के कारोबारी दंपति की खुदकुशी का मुद्दा भी उठाया जायेगा. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पीड़ित परिवार से मुलाकात के दौरान वादा किया था.
ये भी पढ़ें-
एमपी में कांग्रेस करेगी विधानसभा का घेराव, जवाहर चौक से शुरू होगा आंदोलन, जानें क्या है तैयारी