कांग्रेस की बैठक में हंगामा, महिला नेता ने अलका लांबा पर जूते से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप
MP Congress: मध्य प्रदेश में कांग्रेस की महिला इकाई में मनमुटाव देखने को मिला. पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु शर्मा का नाम अपेक्षित पदाधिकारियों की लिस्ट में नहीं होने से वह भड़क गईं.
MP Congress Mahila Neeting: मध्य प्रदेश में जहां कांग्रेस लगातार अपने पार्टी के नेताओं से परेशान चल रही है वहीं अब महिला कांग्रेस में भी आपसी सामंजस्य नहीं दिख रहा है. मंगलवार (16 जुलाई) को राजधानी भोपाल में प्रदेश कांग्रेस ऑफिस में महिला कांग्रेस की बैठक में सिंगरौली की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु शर्मा भड़क गईं. उन्होंने महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा को जमकर खरी-खोटी सुनाई.
मधु शर्मा बैठक में अपेक्षित पदाधिकारियों की लिस्ट में नाम ना होने से नाराज थीं. मधु शर्मा ने पूछा कि हम महासचिव हैं तो हमारा नाम क्यों नहीं है? जिन लोगों के नाम लिस्ट में हैं, उनमें से मात्र 15-20 महिलाएं ही आई हैं, तो हम क्या जूता खाने आए हैं. मधु शर्मा की बात सुनकर अलका लांबा ने कहा कि आप जूता खाने लायक हैं. ये बात सुनकर मधु गुस्से में बैठक सभागार से बाहर निकलीं, और अलका लांबा के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. जब इस मामले में अलका लांबा से पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं देते हुए कहा कि आज की कार्यकारिणी बहुत कामयाब रही.
फूट-फूट कर रोने लगीं मधु शर्मा
मधु शर्मा कांग्रेस कार्यालय में ही जोर-जोर से अलका लांबा को खरी-खोटी सुना रहीं थीं तो महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने उन्हें शांत कराया, और मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक के कक्ष में लेकर पहुंची. नायक ने उन्हें सांत्वना दी. नायक को बैठक में हुए व्यवहार के बारे में बताते हुए मधु शर्मा फूट-फूट कर रोने लगीं.
अलका लांबा को बताया अव्यावहारिक महिला
मधु शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि इनका बात करने का तरीका ठीक नहीं, अव्यावहारिक महिला हैं. विपरीत परिस्थितियों में जो लोग अभी काम कर रहे हैं. वही असली नेता हैं. इनको बात करने का बिल्कुल भी तरीका नहीं हैं. सब बर्दाश्त करेंगे लेकिन मैं बर्दाश्त नहीं करूंगी. बड़े-बड़े मंत्री पुत्रों को हम हरा चुके हैं. आरक्षण वाले नहीं हैं. महिला आरक्षण से नहीं आए हैं. हमारा नाम नहीं है तो क्या बोलेंगे नहीं? हम लोगों की नियुक्तियां फर्जी हैं क्या?
ये भी पढ़ें: मोहन सरकार ने पेश की संवेदनशीलता की मिसाल, बाघिन के घायल शावकों को लाने चली एक डिब्बे की स्पेशल ट्रेन